गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. alia bhatt completes shooting of her production house first film darlings
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 सितम्बर 2021 (14:52 IST)

'गंगूबाई काठियावाड़ी' के बाद आलिया भट्ट ने पूरी की 'डार्लिंग्स' की शूटिंग

'गंगूबाई काठियावाड़ी' के बाद आलिया भट्ट ने पूरी की 'डार्लिंग्स' की शूटिंग - alia bhatt completes shooting of her production house first film darlings
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों कई फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। बीते दिनों आलिया ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग खत्म की थी। अब एक्ट्रेस ने अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म 'डार्लिंग्स' की शूटिंग भी पूरी कर ली है।

 
इस फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद कलाकारों और क्रू ने मिलकर केक काटकर जश्न मनाया। आलिया भट्ट, विजय वर्मा और निर्देशक जसमीत के रीन के रैप-अप की कुछ मनमोहक तस्वीरों और वीडियो के साथ कास्ट और क्रू ने इस खबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 
 
फिल्म में शेफाली शाह और रोशन मैथ्यू भी हैं, जिन्होंने पिछले महीने फिल्म के लिए अपनी शूटिंग पूरी कर ली है और साथ ही अपने अलविदा क्षणों को भी साझा किया है। 
 
'डार्लिंग्स' एक क्वर्की मां-बेटी की जोड़ी की अनोखी कहानी है, जो दुनिया में अपनी जगह खोजने की कोशिश करते हुए अजीब परिस्थितियों से गुज़रती है। डार्क कॉमेडी मुंबई में एक रूढ़िवादी निम्न मध्यवर्गीय पड़ोस की पृष्ठभूमि के खिलाफ स्थापित है और इन दो महिलाओं के जीवन का पता लगाती है जिन्हें असाधारण परिस्थितियों में साहस और प्यार मिल जाता है। 
 
परवेज शेख और जसमीत द्वारा लिखित, डार्लिंग्स गौरी खान, आलिया भट्ट और गौरव वर्मा द्वारा निर्मित है। यह रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और इटरनल सनशाइन प्रस्तुति है।
 
ये भी पढ़ें
सलमान खान की फिल्म 'अंतिम : द फाइनल ट्रुथ' के पहले गाने 'विघ्नहर्ता' का टीजर रिलीज