मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Akshay Kumar shared emotional post for his mother who passed away this morning
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 सितम्बर 2021 (11:46 IST)

अक्षय कुमार ने मां के निधन के बाद शेयर की इमोशनल पोस्ट

अक्षय कुमार ने मां के निधन के बाद शेयर की इमोशनल पोस्ट | Akshay Kumar shared emotional post for his mother who passed away this morning
अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया नहीं रही। कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि अक्षय की मां की तबियत खराब है। अक्षय उस समय लंदन में सिंड्रेला फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। मां के स्वास्थ्य के बारे में जान कर चिंता में पड़ गए और फौरन भारत चले आए। कल रात ट्वीट कर उन्होंने बताया भी था कि मां की हालत गंभीर है और सभी से प्रार्थना करने के लिए उन्होंने कहा। इसी बीच आज सुबह खबर आ गई कि अक्षय की मां नहीं रही। 
 
वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं और आईसीयू में भर्ती थीं। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी मां के निधन की जानकारी दी है। 


 
मां के निधन पर अक्षय ने इमोशनल पोस्ट शेयर की। अक्षय कुमार ने लिखा, आज मैं एक असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं। वो मेरा अहम हिस्सा थीं। मेरी मां श्रीमती अरुणा भाटिया आज सुबह इस दुनिया को छोड़कर दूसरी दुनिया में मेरे पिता से मिल गईं। मैं आपकी प्रार्थनाओं का सम्मान करता हूं क्योंकि मैं और मेरा परिवार इस दौर से गुजर रहे हैं। ओम शांति।
 
अक्षय कुमार की इस पोस्ट पर कई सेलेब्स और फैंस कमेंट करके उनकी मां को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
900 चूहे खाकर बिल्ली किधर को चली : मस्त है जोक