1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar mother aruna bhatia passes away
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 सितम्बर 2021 (10:22 IST)

अक्षय कुमार की मां का निधन, इमोशनल पोस्ट शेयर कर बोले- असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं और आईसीयू में भर्ती थीं। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी मां के निधन की जानकारी दी है।

 
अक्षय कुमार ने लिखा, आज मैं एक असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं। वो मेरा अहम हिस्सा थीं। मेरी मां श्रीमती अरुणा भाटिया आज सुबह इस दुनिया को छोड़कर दूसरी दुनिया में मेरे पिता से मिल गईं। मैं आपकी प्रार्थनाओं का सम्मान करता हूं क्योंकि मैं और मेरा परिवार इस दौर से गुजर रहे हैं। ओम शांति।
 
अक्षय कुमार की इस पोस्ट पर कई सेलेब्स और फैंस कमेंट करके उनकी मां को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बीते दिन अक्षय ने एक पोस्ट शेयर कर फैंस से मां के लिए दुआ करने की अपील की थी।
 
बता दें कि मां की तबीयत खराब होने के बाद अक्षय कुमार शूटिंग छोड़कर लंदन से मुंबई वापस लौट आए थे। वह लंदन में अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिंडरेला' की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म की शूटिंग अक्षय के बिना भी चलती रहेगी। फिलहाल उन सीन की शूटिंग की जाएगी जिनमें अक्षय की जरूरत नहीं है।
 
ये भी पढ़ें
भाड़ में मत जाना : नंदू का चटपटा चुटकुला