• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ali fazal mother death passes away june 17
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 जून 2020 (10:38 IST)

अली फजल की मां का निधन, एक्टर बोले- यहीं तक था हमारा साथ

अली फजल की मां का निधन, एक्टर बोले- यहीं तक था हमारा साथ - ali fazal mother death passes away june 17
बॉलीवुड एक्टर अली फजल की मां का बुधवार को निधन हो गया। उनकी तबीयत कुछ समय से ठीक नहीं चल रही थी, लेकिन अचानक उनकी सेहत ज्यादा खराब हुई और लखनऊ में उन्होंने आखिरी सांस ली। अली फजल ने सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी।

 
अली फजल ने ट्वीट किया, 'मैं आपके लिए जिऊंगा। आपकी याद आएगी अम्मा। यही तक था हमारा साथ, पता नहीं क्यूं। आप मेरी क्रिएटिविटी का कारण थीं। मेरा सबकुछ थीं। आगे शब्द नहीं हैं।'
 
अली फजल ने स्पोक्सपर्स ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि, 'हमें बहुत ही दुख के साथ यह बताना पड़ रहा है कि अली फजल की मां ने 17 जून 2020 को लखनऊ में अपने प्राण त्याग दिए। उनकी मृत्यु कुछ शारीरिक परेशानियों के कारण हुई है। वो अचानक ही इस दुनिया को अलविदा कहकर चली गई हैं और हम सब उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा, अली को इस वक्त में अपने फैंस के प्यार और साथ की जरूरत है। अली अपनी मां की मृत्यु से बहुत दुखी हैं, और वो शब्दों में अपने दुख को बयां नहीं कर सकते हैं। उन्होंने प्रेस से प्रार्थना की है कि वो कुछ समय के लिए उन्हें प्राइवेट वक्त दे दें। 
 
बता दें कि अली फजल को 3 इडियट्स, फुकरे, ऑल्वेज कभी कभी और मिलन टॉकीज जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच पहचान मिली है। इन फिल्मों के साथ-साथ दर्शकों ने उन्हें मिर्जापुर जैसी शानदार सीरीज में देखा है। अली फजल एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा से शादी करने जा रहे थे। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन लग गया, और उन्हें अपनी शादी का प्लान पोस्टपोन करना पड़ा।
 
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने लिखा ओपन लेटर, बोलीं- तुम एक फाइटर थे