शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. We Are Taking Legal Action, Says Arbaaz Khan On Dabangg Director Abhinav Kashyaps Allegations Against Salman Khan And Family
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 जून 2020 (19:44 IST)

सलमान खान के परिवार को लेकर अभिनव कश्यप के आरोपों पर अरबाज खान बोले- ‘लेंगे लीगल एक्शन’

सलमान खान के परिवार को लेकर अभिनव कश्यप के आरोपों पर अरबाज खान बोले- ‘लेंगे लीगल एक्शन’ - We Are Taking Legal Action, Says Arbaaz Khan On Dabangg Director Abhinav Kashyaps Allegations Against Salman Khan And Family
‘दबंग’ के निर्देशक अभिनव कश्यप ने हाल ही में सलमान खान और उनके परिवार पर संगीन आरोप लगाए हैं। अभिनव कश्यप ने खान परिवार पर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और इंडस्ट्री में उन्हें काम न करने देने का आरोप लगाया है। अब इस मामले पर अरबाज खान का रिएक्शन आया है और उन्होंने अभिनव कश्यप पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।

हाल ही में एक इंटरव्यू में अरबाज ने कहा, “जब से हमने ‘दबंग 2’ पर काम शुरू किया हमारी अभिनव से कोई बातचीत नहीं हुई है और मैं नहीं जानता ये सब कहां से आ रहा है। हम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।”

अरबाज ने आगे कहा, “हम इस पोस्ट से पहले ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर चुके हैं। इससे पहले भी उनकी एक पोस्ट आई थी जिसके बाद हमने कानूनी कार्रवाई की थी।”

वहीं, अभिनव कश्यप के आरोपों पर सलमान और अरबाज खान के पिता सलीम खान ने कहा कि वे इस मामले पर रिएक्ट करके अपना समय खराब नहीं करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें
अली फजल की मां का निधन, एक्टर बोले- यहीं तक था हमारा साथ