सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput sister wrote open letter on facebook
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 जून 2020 (10:54 IST)

सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने लिखा ओपन लेटर, बोलीं- तुम एक फाइटर थे

सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने लिखा ओपन लेटर, बोलीं- तुम एक फाइटर थे - sushant singh rajput sister wrote open letter on facebook
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन से हरकोई सदमें में हैं। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति भी फेसबुक पर पोस्ट लिखकर अपना दुख बयां कर रही हैं। हाल ही में श्वेता सिंह कीर्ति ने फेसबुक पर एक ओपन लिखा और अभिनेता ने जो सभी दर्द झेले, उसके लिए उनसे माफी मांगी।

 
श्वेता ने लिखा, 'मेरा बेबी, मेरा बाबू, मेरा बच्चा अब हमारे बीच शारीरिक रूप से मौजूद नहीं है। मैं जानती हूं कि तुम काफी दर्द में थे और मैं जानती हूं कि तुम एक फाइटर थे और इससे बहादुरी से लड़ रहे थे। मुझे माफ करना मेरा सोना, जिन भी तकलीफों से तुम गुजरे, उसके लिए माफी चाहती हूं। अगर मेरे अख्तियार में होता तो मैं तुम्हारे सारे दर्द ले लेती और अपनी सारी खुशियां तुम्हें दे देती। 
 
सुशांत के प्रति प्यार जाहिर करते हुए श्वेता ने लिखा, तुम्हारी चमकती आंखों ने दुनिया को सपना देखना सिखाया, तुम्हारी मासूम मुस्कान ने तुम्हारे साफ दिल होने को दिखाया। तुम्हें हमेशा प्यार किए जाएगा मेरा बेबी और बहुत-बहुत ज्यादा प्यार किया जाएगा। तुम जहां भी हो मेरा बेबी खुश रहो।
 
उन्होंने कहा, मेरे सभी प्रियजन, मैं जानती हूं कि यह मुश्किल समय है लेकिन नफरत की जगह प्यार को, क्रोध की जगह दया और करुणा को चुनें।
श्वेता ने सुशांत द्वारा लिखे गए एक नोट को भी शेयर किया जिसमें लिखा है, वह जो कहती है कि वह कर सकती है और वह जो कहती है कि वह नहीं कर सकती है, आमतौर पर दोनों ही सही हैं। तुम पहली वह महिला हो। तुम्हें प्यार। भाई सुशांत।
 
बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद हर कोई सोच रहा है कि आखिर उन्होंने ये कदम क्यों उठाया। उनके दोस्तों से लेकर करीबियों तक के लिए यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है।
 
ये भी पढ़ें
सलमान खान की एक्ट्रेस ने स्वीकारी बॉलीवुड में बुलिंग की बात, किया बड़ा खुलासा