शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar-Vidya Balan's Bhool Bhulaiyaa gets a sequel now
Written By

12 साल बाद बनेगा अक्षय कुमार की इस हिट फिल्म का सीक्वल

अक्षय कुमार
कुछ दिनों पहले भूषण कुमार के प्रोडक्शन हाउस टी-सीरिज ने 'भूलभुलैया 2' टाइटल रजिस्टर्ड कराया था जिससे चर्चा चल पड़ी थी कि 2007 में प्रदर्शित फिल्म भूलभुलैया का सीक्वल बनने जा रहा है। 
 
प्रोडक्शन हाउस से जुड़े लोगों के अनुसार भूषण कुमार ने सीक्वल की प्लानिंग कर ली है और इसीलिए टाइटल रजिस्टर्ड कराया है। फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और फाइनल होने के बाद ही कलाकारों का चयन किया जाएगा। 
 
2007 में प्रदर्शित फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन और शाइनी आहूजा लीड रोल में थे। भूलभुलैया को प्रियदर्शन ने निर्देशित किया था जबकि सीक्वल को फरहाद सामजी लिखेंगे और डायरेक्शन भी करेंगे। 
 
भूलभुलैया रजनीकांत की तमिल फिल्म 'चंद्रमुखी' (2005) का हिंदी रीमेक थी। चंद्रमुखी 1993 में प्रदर्शित मलयालम फिल्म 'मणिचित्राथाजू' का रीमेक थी जिसमें मोहनलाल और शोभना थे। 
 
फरहाद इस समय बेहद व्यस्त हैं। वे हाउसफुल 4 बना रहे हैं। साथ ही वरुण धवन की कुली नं. 1 का रीमेक, रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी, टाइगर श्रॉफ की बागी 3 और अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बॉम्ब' भी लिख रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
रूमा शर्मा के हॉट फोटो ने फैंस को किया मदहोश