• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amitabh bachchan reveals how don got its title lets know
Written By

क्यों 'डॉन' नाम से खुश नहीं थे फिल्म उद्योग के दिग्गज, अमिताभ बच्चन ने सुनाया रोचक किस्सा

क्यों 'डॉन' नाम से खुश नहीं थे फिल्म उद्योग के दिग्गज, अमिताभ बच्चन ने सुनाया रोचक किस्सा - amitabh bachchan reveals how don got its title lets know
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने साल 1978 में रिलीज हुई अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'डॉन' के शीर्षक को लेकर खुलासा किया कि फिल्म उद्योग के कई दिग्गज फिल्म के इस नाम से खुश नहीं थे। अभिनेता ने हाल ही में 'डॉन' की रिलीज की 41वीं वर्षगांठ मनायी, जो उनके द्वारा निभाए गए सबसे लोकप्रिय किरदारों में शुमार है।


अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'डॉन' एक ऐसा शीर्षक था जिसे फिल्म उद्योग में किसी ने मंजूरी नहीं दी। वे इसका मतलब कभी समझे ही नहीं और उन्हें कभी नहीं लगा कि डॉन किसी हिन्दी फिल्म का नाम हो सकता है। वास्तव में अगर सच कहूं.. तो कई लोगों के लिए यह मनोरंजक नाम था।
 
अमिताभ ने फिल्म के नाम को लेकर एक मजेदार किस्सा भी बताया कि किस तरह से लोग फिल्म के नाम की तुलना उच्चारण में इसके मिलते-जुलते नाम वाली अंत:वस्त्र बनाने वाली कंपनी 'डान' से किया करते थे। अमिताभ ने लिखा, उस वक्त एक मशहूर ब्रांड के बनियान का नाम भी डान था। बाजार में जब लोग उस बनियान कंपनी का नाम लेते थे तो सुनने में वह बिल्कुल फिल्म के शीर्षक 'डॉन' के जैसे लगता था और ऐसे में किसी फिल्म को ऐसा शीर्षक देना जो किसी अंडरगारमेंट को व्यक्त कर रहा है, इसमें थोड़ा सा भय था।
अभिनेता ने खुलासा किया कि हॉलीवुड क्लासिक फिल्म 'गॉडफादर' की रिलीज के बाद 'डॉन' शीर्षक को भी लोग 'सम्मान की नजर' से देखने लगे।

फिल्म डॉन की पटकथा सलीम-जावेद के नाम से मशहूर सलीम खान और जावेद अख्तर ने लिखी थी जबकि निर्देशन चंद्र बरोट ने किया था। फिल्म में जीनत अमान, प्राण, हेलन और इफ्तिखार भी अहम भूमिका में थे।
ये भी पढ़ें
दुल्हन पर चढ़ा सोशल मीडिया खुमार, पढ़ें चटपटा जोक