अमिताभ को बड़ा झटका, टूटेगी बंगले की दीवार
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित प्रतीक्षा बंगले की दीवार को लेकर मुंबई मनपा प्रशासन बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। इस मामले में बीएमसी की ओर से उन्हें नोटिस भी भेजा जा चुका है। हालांकि अमिताभ बच्चन की ओर से मनपा प्रशासन को इस मामले में कोई जवाब नहीं दिया गया है।
खबरों के मुताबिक, बिग बी का प्रतीक्षा बंगला जुहू के संत ज्ञानेश्वर मार्ग पर है, जिसकी चौड़ाई करीब 45 फीट है। यहां अक्सर जाम लग जाता है। मुंबई मनपा प्रशासन ने करीब सालभर पहले इस मार्ग को चौड़ा कर 60 फीट करने का निर्णय लिया था। इस मामले में बीएमसी की ओर से उन्हें नोटिस भी भेजा जा चुका है।
यहां रास्ते की चौडाई कम होने से लोगों को आए दिन ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है। हालांकि छह महीने पहले इस संबंध में अमिताभ के अलावा उद्योगपति सत्यमूर्ति समेत जिन लोगों के बंगले या इमारत की दीवार तोड़ी जानी थी, उन्हें मनपा प्रशासन की ओर से उन्हें भी नोटिस दिया गया था।
मनपा का नोटिस मिलते ही सत्यमूर्ति ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इसकी वजह से मार्ग के चौड़ीकरण का काम रुक गया था। कुछ दिन पहले ही हाईकोर्ट ने सत्यमूर्ति की याचिका पर स्थगन आदेश देने से इनकार कर दिया। इसके बाद मनपा प्रशासन ने फिर से इस सड़क को चौड़ा करने का काम तेज कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि मुंबई में बच्चन परिवार के पास पांच बंगले हैं। इसमें प्रतीक्षा, जलसा, जनक, वत्स और आशियाना शामिल हैं। इन बंगलों की कीमत 300 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है।