सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. akshay kumar is only bollywood actor ranked in top 10 among forbes highest paid actors list
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 अगस्त 2020 (16:02 IST)

फोर्ब्स की हाईएस्ट पेड एक्टर्स लिस्ट में अक्षय कुमार का नाम, टॉप 10 में इकलौते बॉलीवुड एक्टर

Forbes Highest Paid List
अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक है। वहीं अब अक्षय कुमार फोर्ब्स 2020 की टॉप-10 लिस्ट में सबसे ज्यादा फीस पाने वाले इकलौते बॉलीवुड एक्टर बन गए हैं।

 
अक्षय कुमार 48.5 मिलियन डॉलर (362 करोड़) की कमाई के साथ इस लिस्ट में 6ठे नंबर पर हैं। फोर्ब्स ने अपनी इस लिस्ट में बताया है कि इस बार लिस्ट में शामिल अधिकतर एक्टर्स की इनकम प्रोडक्स एंडोसर्मेंट की वजह से हुई है।
 
एंडोसर्मेंट की बात की जाए तो बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार इस मामले में किसी से पीछे नहीं हैं। अक्षय कुमार एक साल में बहुत सी फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं। अगर अक्षय के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो इन दिनों यूके में बेल बॉटम की शूटिंग कर रहे हैं। वहीं अक्षय की फिल्में लक्ष्मी बॉम्ब, सूर्यवंशी, पृथ्वीराज, अतरंगी रे भी तैयार हैं।
वहीं इस लिस्ट में पहला नाम है ड्वेन जॉनसन (द रॉक) का जिन्होंने 87.5 मिलियन डॉलर की कमाई की। दूसरे नंबर पर हैं रायन रेनॉल्ड्स जिन्होंने 71.5 मिलियन डॉलर की कमाई की। 58 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ तीसरे नंबर पर हैं मार्क वाह्ल्बर्ग, 55 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ चौथे नंबर पर हैं बेन एफ्लेक, वहीं पांचवे नंबर पर हैं विन डीजल जिन्होंने 54 मिलियन डॉलर की कमाई की।
 
ये भी पढ़ें
करीना कपूर ने सारा अली खान को खास अंदाज में बर्थडे किया विश, शेयर की क्यूट तस्वीर