गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. karan johar and ranveer singh will make another film before takht
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 अगस्त 2020 (15:31 IST)

'तख्त' के पहले रणवीर सिंह से एक और फिल्म के लिए करण जौहर ने मिलाया हाथ!

'तख्त' के पहले रणवीर सिंह से एक और फिल्म के लिए करण जौहर ने मिलाया हाथ! - karan johar and ranveer singh will make another film before takht
करण जौहर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'तख्त' लंबे समय से चर्चा में है। फिल्म में रणवीर सिंह, करीना कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, जाह्नवी कपूर, भूमि पेडनेकर जैसे कई स्टार्स हैं। फिल्म शूटिंग साल 2020 में होनी थी, लेकिन कोरोन महामारी के कारण शेड्यूल गड़बड़ा गया।

 
बताया जा रहा है कि अब करण जौहर 'तख्त' से पहले एक और प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जिसमें रणवीर सिंह लीड रोल निभाएंगे। खबरों के अनुसार, एक निर्माता सूत्र ने बताया, 'करण पहले से ही इस साल की शुरुआत से एक और स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे, जिसे वह डायरेक्ट करना चाहते हैं। 
जब कोरोना का प्रकोप शुरू हुआ तो करण पहले से ही अपनी टीम के साथ बातचीत कर रहे थे और फिर उन्होंने दूसरी स्क्रिप्ट के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया। पटकथा उनके हाथ में थी। यह एक रोमकॉम फिल्म है, जिसमें करण को महारत हासिल है।
 
सूत्र ने आगे बताया, हम यह भी सुनते है कि इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में होंगे। तख्त जहां एक बड़ी मल्टीस्टारर फिल्म है वहीं यह फिल्म सोलो हीरो स्टारर है। रणवीर को आइडिया काफी पसंद आया है। अभी तक सब सही है और जल्द ही फिल्म के शेड्यूल पर चर्चा होगी।
 
बता दें कि तख्त से पहले बतौर डायरेक्टर करण जौहर की रणवीर सिंह के साथ यह पहली फिल्म होगी। रणवीर सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह कबीर खान की '83' में नजर आने वाले हैं। फिल्म में रणवीर सिंह ने कपिल देव का किरदार निभाया है। 
 
ये भी पढ़ें
महिमा चौधरी का बड़ा खुलासा- ‘सुभाष घई ने मुझे बुली किया, सिर्फ इन दो एक्टर्स ने दिया था साथ’