गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. statement of maanayata dutt on sanjay dutt health
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 अगस्त 2020 (14:58 IST)

संजय दत्त की हेल्थ को लेकर पत्नी मान्यता बोलीं- संजू हमेशा एक फाइटर रहे हैं

संजय दत्त की हेल्थ को लेकर पत्नी मान्यता बोलीं- संजू हमेशा एक फाइटर रहे हैं - statement of maanayata dutt on sanjay dutt health
अभिनेता संजय दत्त लंग कैंसर से जंग लड़ रहे हैं। मंगलवार रात को उनके कैंसर होने के बारे में पता चला। इस बात का पता चलने के बाद फैंस उदास हो गए है। इसके साथ ही संजय दत्त के कई फैंस और फिल्मी सितारे उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

 
इस बीच संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने आधिकारिक रूप से अपना बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने संजय दत्त के फैंस और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया है जो एक्टर के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
मान्यता दत्त ने स्टेटमेंट जारी कर लिखा, मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करती हूं जिन्होंने संजू के जल्द ठीक होने की कामना की हैं। इस वक्त को पार करने के लिए पूरी ताकत और प्रार्थना की जरूरत है। परिवार पिछले साल भी काफी बुरी परिस्थितियों से गुजरा है, लेकिन मुझे यकीन है, यह भी गुजर जाएगा।
 
उन्होंने लिखा, संजू के फैंस से मेरा अनुरोध है कि वह अटकलों और अफवाहों पर विश्वास न हों। अपने प्यार और सपोर्ट से हमारी मदद करें। संजू हमेशा एक फाइटर रहे हैं और इसी तरह हमारा परिवार भी रहा है। आगे की चुनौतियों से उबरने के लिए भगवान ने हमें फिर से परीक्षा के लिए चुना है। हम सभी से आपकी दुआ और आशीर्वाद चाहते हैं और हम जानते हैं कि हम हमेशा की तरह विजेता बनकर उभरेंगे।
 
बता दें कि हाल ही में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों की वजह से संजय दत्त को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसके बाद मंगलवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि वह फिलहाल फिल्मों से कुछ समय का ब्रेक ले रहे हैं, लेकिन इसके बाद खबर सामने आई है कि संजय दत्त फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे हैं।
 
ये भी पढ़ें
मेरी शादी के time कहां थे : मजेदार जोक