शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sanjay dutt discharge from hospital returns home
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 अगस्त 2020 (20:20 IST)

अस्पताल से 2 दिन बाद डिस्चार्ज हुए संजय दत्त, सांस लेने में तकलीफ के चलते हुए थे भर्ती

अस्पताल से 2 दिन बाद डिस्चार्ज हुए संजय दत्त, सांस लेने में तकलीफ के चलते हुए थे भर्ती - sanjay dutt discharge from hospital returns home
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। 8 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ के कारण वे अस्पताल में भर्ती हुए थे। अब संजय दत्त स्वस्थ हो चुके हैं और अपने घर पहुंच चुके हैं।
 
संजय दत्त की कोविड-19 जांच की गई थी, जिसमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। लीलावती अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि संजय दत्त की सोमवार दोपहर करीब तीन बजे अस्पताल से छुट्टी कर दी गई। 

सोशल मीडिया पर 61 वर्षीय संजय दत्त की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसमें वह अपने घर के बाहर मास्क पहने हुए नजर आ रहे हैं। 
 
संजय दत्त को उनके घर के बाहर गाड़ी से निकलते देखा गया। इसके बाद उन्होंने पहले से ही इंतजार कर रहे फोटोग्राफरों, प्रशंसकों का हाथ हिलाकर और थम्ब्स देकर इशारा किया कि अब वे पहले से बेहतर हैं।
अपनी तबीयत खराब होने की जानकारी संजय दत्त ने खुद सोशल मीडिया पर दी थी। उन्होंने लिखा था, 'आप सभी को आश्वासन देता हूं कि मैं ठीक हूं। मेरी जांच चल रही है। मेरी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है। लीलावटी हॉस्पिटल के स्टाफ, डॉक्टर्स और नर्स की मदद से मैं एक या दो दिन में घर वापस आ जाऊंगा। आप सभी का दुआओं के लिए धन्यवाद।'
 
रिपोर्ट्स की मानें तो संजय दत्त का ऑक्सीजन सैचूरेशन लेवल बिगड़ रहा था, जिसके कारण उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और सीने में दर्द महसूस हो रहा था। 
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त 'केजीएप चैप्टर 2' में नजर आने वाले हैं। हाल ही में संजय दत्त के जन्मदिन पर उनका फिल्म से पोस्टर रिलीज किया गया था। वह फिल्म में अधीरा के किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा वह फिल्म 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आएंगे।