शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ajay devgn agrees upon to meet a diehard fan
Written By

मरने की धमकी देने वाले फैन से मिलेंगे अजय देवगन

मरने की धमकी देने वाले फैन से मिलेंगे अजय देवगन - ajay devgn agrees upon to meet a diehard fan
हम सभी जानते हैं कि प्रशंसक अपने पसंदीदा सितारों से मिलने के लिए क्या कुछ नहीं करते। ऐसी भी घटनाएं हुई हैं जिनमें लोगों ने अपने पसंदीदा सितारों के मंदिर बनवा लिए और सारे घर में उनकी तस्वीरें लगा दीं। इस बार सिंघम के हीरो अजय देवगन के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है। 


 
11 जनवरी को शमशाद नाम के एक युवा ने झुनझुनु जिले के एक कुएं में कूदकर खुदखुशी की धमकी दे दी है। वह अपने पसंदीदा स्टार अजय देवगन से मिलना चाहता है और ऐसा न होने पर वह खुद को खत्म कर देगा। अजय देवगन ने इसका जवाब ट्विटर पर दिया और अपने फैन को भरोसा दिलाया कि वह उनसे जरूर मिलेंगे। 
 
देवगन ने जयपुर पुलिस को उनकी भूमिका के लिए धन्यवाद दिया। इसी बीच नवलगढ़ (झुनझुनु) के पुलिस ऑफिसर नवल किशोर मीना ने मीडिया को कहा कि उन्हें शमशाद को यह समझाना भारी पड़ गया कि अजय देवगन उससे मिलने के लिए तैयार हो गए हैं। 
ये भी पढ़ें
रईस को लेकर चिंता हो रही है...