शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rahul Dholakia says expectations from raees worry him
Written By

रईस को लेकर चिंता हो रही है...

रईस को लेकर चिंता हो रही है... - Rahul Dholakia says expectations from raees worry him
नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर चुके फिल्ममेकर राहुल ढोलकिया की अगली फिल्म के रूप में रईस रिलीज हो रही है। इसी दिन रितिक रोशन की काबिल भी सिनेमाघरों में आएगी। ढोलकिया का कहना है कि बॉक्स ऑफिस पर हो रही दोनों फिल्मों इस टक्कर से उन्हें चिंता नहीं है बल्कि उनकी चिंता की वजह रईस से लोगों की बहुत अधिक बढ़ चुकी आशाए हैं। 
 
ढोलकिया कहते हैं, " एक निर्देशक के तौर पर फिल्म की रिलीज़ डेट मेरे दिमाग में नहीं है, इसलिए मुझे रईस और काबिल के बॉक्स ऑफिस पर टक्कर की चिंता नहीं बल्कि लोगों की उम्मीदें मुझे सता रही हैं। जब से फिल्म का ट्रेलर लांच हुआ है, लोग फिल्म को बहुत अधिक स्पेशल देखना चाहते है और यह उम्मीद सही भी है। यह शाहरुख, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अतुल कुलकर्णी जैसे अभिनेताओं से सजी फिल्म है। मैं आशा करता हूं कि हम इन उम्मीदों पर खरे उतरें।" 


 
"150 ड्राफ्ट, 5 साल की कड़ी मेहनत और गुजरात, दुबई की कई लोकेशन पर शूटिंग करने के बाद फिल्म 25 जनवरी को दर्शकों के सामने होगी। फिल्म में पाकिस्तान की अभिनेत्री माहिरा खान भी हैं। यह एक तस्कर की कहानी है और पुलिस और राजनैतिक बड़े नामों के साथ उसका सामना होने की दास्तान है। " 

ढोलकिया ने कहा कि शाहरुख की सलाहें काफी मददगार साबित हुईं। वह बताते हैं, "फिल्म में शाहरुख एक रोमांटिक सीन में आसिया (माहिरा) को पकडकर घुमा देते हैं। शाहरुख ने इसे तेजी से करने की सलाह दी और मैं तैयार हो गया। शॉट लेने के बाद, मॉनिटर को देखकर मैंने कहा कि यह काफी अधिक फिल्मी हो गया है? मुझे पीछे से आवाज सुनाई दी और शाहरुख ने कहा, हम फिल्म ही बना रहे हैं। यह सीन जस का तस रखा गया है और काफी खूबसूरत बन पड़ा है।" 
ये भी पढ़ें
एडवांस बुकिंग शुरू... रईस आगे