सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. aishwarya rai in not the part of sanjay leela bhansalis sahir ludhianvi biopic
Written By

संजय लीला भंसाली की इस बड़ी फिल्म में काम नहीं करेंगी ऐश्वर्या राय

Sanjay Leela Bhansali
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय पिछले काफी समय से साथ में किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। इनके फैंस जो इन दोनों को स्क्रीन पर साथ देखने के लिए बेचैन बैठे थे, उनके लिए बॉलीवुड के गलियारों से बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या राय डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की अपकमिंग साहिर लुधियानवी बायोपिक में नहीं होगी।


खबरों की माने तो ऐश्वर्या राय अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ साहिर लुधियानवी की बायोपिक नहीं कर रही हैं। दरअसल, चौंकाने वाली बात ये है कि संजय लीला भंसाली के बैनर से किसी ने भी ऐश्वर्या को फिल्म के लिए अप्रोच ही नहीं किया था, इसीलिए जब ये खबर सामने आई कि साहिर लुधियानवी की बायोपिक में अमृता प्रीतम का किरदार वो निभाने वाली हैं, तो ऐश्वर्या खुद ही चौंक गईं। 
 
सूत्रों के मुताबिक ऐश्वर्या राय और संजय लीला भंसाली दोनों काफी अच्छा रिश्ता साझा करते हैं लेकिन ऐश इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। ऐश्वर्या ने संजय के साथ देवदास और हम दिल दे चुके सनम जैसी हिट फिल्में की हैं। ऐश्वर्या जल्द ही अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का अनाउंसमेंट करने वाली हैं। लेकिन अब इस प्रोजेक्ट की लिस्ट में भंसाली की फिल्म का नाम नहीं है।
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार पर्दे पर नजर आएंगे इमरान हाशमी