बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amitabh bachchcan and emraan hasmi will share screen first time in rumi jafferys film khel
Written By

अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार पर्दे पर नजर आएंगे इमरान हाशमी

अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार पर्दे पर नजर आएंगे इमरान हाशमी - amitabh bachchcan and emraan hasmi will share screen first time in rumi jafferys film khel
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म बदला बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ के साथ तापसी पन्नू ने अहम भूमिका अदा की है। जल्द ही अमिताभ एक और फिल्म में नजर आने वाले हैं और इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी नजर आएंगे।


रुमी जाफरी के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में पहली बार अमिताभ और इमरान हाशमी साथ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का नाम 'खेल' है। फिल्म में अनु कपूर और सौरभ शुक्ला नजर भी आएंगें। फिल्म की शूटिंग 13 मई से शुरू होगी। जाफरी के निर्देशन में अमिताभ पहली बार काम करने वाले हैं।
 
यह फिल्म कोर्ट रूम ड्रामा पर आधारित है। अमिताभ बच्चन फिल्म में जज की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में कई टिवस्ट हैं इसलिए इसका नाम खेल रखा गया। आनंद पंडित फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। 
 
रूमी जाफरी ने इससे पहले 2012 में अक्षय खन्ना और मुग्धा गोडसे के साथ 'गली-गली चोर है', 2009 में 'लाइफ पार्टनर' और 2008 में 'गॉड तुसी ग्रेट हो' फिल्मों का निर्देशन किया है। इसके अलावा जाफरी ने कुली नंबर वन, हीरो नंबर वन, और चलते चलते जैसी फिल्मों को लिखा है।
ये भी पढ़ें
कलंक की शूटिंग के दौरान माधुरी दीक्षित को देखती रह जाती थीं आलिया भट्ट