• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aishwarya rai daughter aaradhya bachchan moves delhi hc over fake reporting on her health
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 20 अप्रैल 2023 (10:48 IST)

आराध्या बच्चन की हेल्थ को लेकर चली 'फेक न्यूज', अमिताभ की पोती पहुंचीं हाईकोर्ट

आराध्या बच्चन की हेल्थ को लेकर चली 'फेक न्यूज', अमिताभ की पोती पहुंचीं हाईकोर्ट | aishwarya rai daughter aaradhya bachchan moves delhi hc over fake reporting on her health
बॉलीवुड सेलेब्स और स्टार किड्स को लेकर अक्सर फेक खबरें वायरल होती रहती है। इन खबरों को वजह से अक्सर इन्हें मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है। अब एक फेक न्यूज को लेकर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। 

 
आराध्या ने कुछ यूट्यूब चैनलों के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। इन यूट्यूब चैनलों ने कुछ समय पहले आराध्या की हेल्थ को लेकर फेक न्यूज चलाई थी। इसके बाद ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन अपनी बेटी से जुड़ी अफवाहों से खासा नाराज हुए और उन्होंने कोर्ट का रुख किया। 
 
आराध्या बच्चन ने अपनी याचिका में इन चैनलों और इसके कंटेंट पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने यूट्यूब टैब्लॉयड के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है। जिन्होंने आराध्या की हेल्थ को लेकर फर्जी खबर चलाई। परिवार ने कहा कि उनकी बेटी माइनर हैं। उनके खिलाफ ऐसी नेगेटिव खबरें परेशान करती है।
 
कोर्ट 20 अप्रैल को इस मामले में सुनवाई करेगा। जस्टिस सी हरिशंकर की एकल जज पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी। हालांकि इस याचिका को लेकर बच्चन परिवार की तरफ से अभी तक कोई स्टेटमेंट जारी नहीं हुआ है।
 
बता दें कि आराध्या बच्चन 11 साल की हैं। वह अक्सर अपनी मम्मी ऐश्वर्या के साथ कई इवेंट में नजर आती हैं। आराध्या धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में 6th क्लास में पढ़ती हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
राखी सावंत को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी धमकी, ईमेल में लिखा- तेरे भाई सलमान को हम...