सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aayush sharma as04 gets a name ruslaan
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 19 अप्रैल 2023 (16:08 IST)

आयुष शर्मा की 'एएस04' को मिला टाइटल, मोशन पोस्टर के साथ हुआ खुलासा

आयुष शर्मा की 'एएस04' को मिला टाइटल, मोशन पोस्टर के साथ हुआ खुलासा | aayush sharma as04 gets a name ruslaan
बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा बीते काफी समय से अपनी एक अनटाइटल फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। आयुष की इस फिल्म को 'एएस04' कहा जा रहा था। अब आयुष शर्मा की इस फिल्म को नाम मिल गया है। हाल ही में आयुष शर्मा ने इस फिल्म का एक मोशन पोस्टर शेयर करते हुए टाइटल का खुलासा कर दिया है। 

 
आयुष शर्मा की इस फिल्म का नाम 'रुस्लान' होगा। पोस्टर में आयुष सूट-बूट में नजर आ रहे हैं। उनके ऐक हाथ में गिटार भी दिखाई दे रहा है। मोशन पोस्टर में वो गन पॉइंट पर नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए आयुष शर्मा ने कैप्शन में लिखा, 'नाम और पहचान दो 'रुस्लान'। आ रहा हूं शोर मचाने, अब गिटार भी बजेगा और गन भी।'
 
आयुष शर्मा की इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और ये पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में है। केके राधामोहन द्वारा निर्मित, श्रीसत्यसाई आर्ट्स के बैनर तले, रुसलान में आयुष शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म से सुश्री मिश्रा अपना डेब्यू करने जा रही हैं। वहीं फिल्म में जगपति बाबू और विद्या मालवडे भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
नमाशी चक्रवर्ती ने तोड़ी 'कैंडी आई हीरो' के स्टीरियोटाइप सोच, 'बैड बॉय' से करने जा रहे बॉलीवुड डेब्यू