सतीश कौशिक ने सलमान खान से किया था वादा, 'तेरे नाम 2' की स्क्रिप्ट पर करने वाले थे काम
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर-निर्देशक सतीश कौशिक का इस साल 8 मार्च को अचानक निधन हो गया था। उनके निधन से इंडस्ट्री को गहरा धक्का लगा है। सतीश कौशिक ने जहां अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया, वहीं उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन भी किया था। सतीश कौशिक ने साल 2003 में सलमान खान को लेकर 'तेरे नाम' भी बनाई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।
हाल ही में सलमान खान ने अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के प्रमोशन के दौरान 'तेरे नाम' के सीक्वल को लेकर बात की है। सलमान ने खुलासा किया कि सतीश कौशिक ने मौत से पहले उनसे 'तेरे नाम 2' को लेकर चर्चा की थी। सलमान ने उनसे 'तेरे नाम' के लिए एक प्लॉट पर चर्चा की थी और 20 साल बाद कहानी में क्या हुआ होगा।
सलमान ने सतीश कौशिक के साथ प्लॉट शेयर किया था और निर्देशक ने उनसे से वादा किया था कि वह जल्द ही स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर देंगे। सलमान ने कहा कि वह भविष्य में किसी समय 'तेरे नाम' के सीक्वल की योजना बनाने पर विचार करेंगे।
सलमान खान ने बताया कि 20 साल पहले सतीश कौशिक ने फिल्म 'तेरे नाम' के लिए सिर्फ एक लाइन के आइडिया पर डिसकशन किया था और उन्होंने तब सोचा था कि यह एक सुपर आइडिया है। सलमान ने ये भी जिक्र किया कि कौशिक के निधन से पहले भी उनके साथ उनके संबंध बहुत अच्छे थे।
बता दें कि 'तेरे नाम' में सलमान ने राधे नामक किरदार निभाया था जो उनके प्रशंसकों को बहुत अच्छा लगा था। सलमान ने इस भूमिका के लिए अपनी हेअर स्टाइल भी बदली थी जो बहुत मशहूर हुई थी। फिल्म में सलमान की हीरोइन भूमिका चावला थीं। भूमिका चावला अब 'किसी का भाई किसी की जान' में भी नजर आने वाली हैं। Edited By : Ankit Piplodiya