शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Namashi Chakraborty Breaks Stereotypes Of A Candy Eye Hero
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 19 अप्रैल 2023 (16:31 IST)

नमाशी चक्रवर्ती ने तोड़ी 'कैंडी आई हीरो' के स्टीरियोटाइप सोच, 'बैड बॉय' से करने जा रहे बॉलीवुड डेब्यू

नमाशी चक्रवर्ती ने तोड़ी 'कैंडी आई हीरो' के स्टीरियोटाइप सोच, 'बैड बॉय' से करने जा रहे बॉलीवुड डेब्यू | Namashi Chakraborty Breaks Stereotypes Of A Candy Eye Hero
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के छोटे नमाशी चक्रवर्ती भी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। उनकी फिल्म 'बैड बॉय' जल्द ही रिलीज होने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस अमरीन भी बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। अमरीन के साथ बैड बॉय से नमाशी चक्रवर्ती अपने यादगार बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं। 

 
दर्शकों के दृष्टिकोण से, नमाशी एक क्लासिक बॉलीवुड हीरो के सिक्स पैक एब्स और दूसरी ओर चॉकलेट बॉय होने के स्टीरियोटाइप को तोड़ रहे हैं। बैड बॉय प्रमोशन के लिए कई सार्वजनिक कार्यक्रमों और ऑनलाइन चल रहे वीडियो के साथ यह साबित हो गया है कि नमाशी दर्शक के चहिते अभिनेता हैं और उनकी शुरुआत एक सामान्य शुरुआत के विपरीत है। 
 
अपने पिता मिथुन चक्रवर्ती के साथ उनका अनोखा दृश्य बन जाता है और अभिनेता अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए इसे उद्योग में यादगार और बड़ा बनाने के लिए बैड बॉय से शुरुआत कर रहे हैं।
 
ऑनलाइन जारी किए गए ट्रेलर और गानों से, यह कहना ग़लत नहीं होगा कि नमाशी बॉलीवुड में अपनी यात्रा के लिए अपरंपरागत मार्ग लेने वाले पहले अभिनेता हैं। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
 
नमाशी चक्रवर्ती और अमरीन के अलावा, फिल्म में जॉनी लीवर, शाश्वत चटर्जी, राजपाल यादव, राजेश शर्मा और दर्शन जरीवाला भी हैं। इनबॉक्स पिक्चर्स के बैनर तले अंजुम कुरैशी और साजिद कुरैशी द्वारा निर्मित 'बैड बॉय' है। राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित है। बैड बॉय 28 अप्रैल, 2023 को रिलीज होने के लिए तैयार है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'किसी का भाई किसी की जान' का गाना 'लेट्स डांस छोटू मोटू' रिलीज, लुंगी पहनकर सलमान खान ने मचाया धमाल