'सनक' एल्बम को लेकर विवादों में घिरे बादशाह, भगवान के नाम के साथ अश्लील शब्दों के इस्तेमाल पर भड़के पुजारी
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और रैपर बादशाह अपनी हालिया रिलीज एल्बम 'सनक' को लेकर विवादों में घिर गए हैं। उनके इस एल्बम को लेकर महाकाल मंदिर के पुजारियों के साथ ही संत-महंतों ने कड़ी आपत्ति जताई है। बादशाह पर अपने गाने में भगवान भोलेनाथ का नाम लेते हुए अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। बादशाह से गाने से भगवान का नाम हटाने और माफी मांगने को कहा गया है।
खबरों के अनुसार पुजारियों ने कहा कि यदि भगवान शिव का नाम लेना ही है तो उनके भजन बनाओ और इसे खूब चलाओ, लेकिन खुद की प्रसिद्धि के लिए भगवान के नाम का गलत उपयोग किया तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बादशाह ने माफी नहीं मांगीतो कई शहरों में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
महाकाल मंदिर के वरिष्ठ पुजारी महेश पुजारी ने कहा कि कोई भी गायक हो, अभिनेता-अभिनेत्री हो, उनको भगवान का नाम लेकर अश्लीलता फैलाने का कोई हक नहीं है। हम इसका विरोध करते हैं। सनातन धर्म में छूट का दुरुपयोग हो रहा है।
वहीं अखंड हिंदू सेना के संस्थापक एवं महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने इस गाने पर आपत्ति लेते हुए कहा कि कोई भी गाना बनाओ हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन हमारे देवी देवताओं का नाम आदर सम्मान से लिया जाना चाहिए। यदि इनके नाम और उनके सम्मान के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ किया जाता है, तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। Edited By : Ankit Piplodiya