रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. aishwarya rai celebrationg her 46th birthday abhishek bachchan wishes her with adorable post
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 नवंबर 2019 (12:58 IST)

ऐश्वर्या राय को पति अभिषेक बच्चन ने कुछ इस अंदाज में किया बर्थडे विश

ऐश्वर्या राय को पति अभिषेक बच्चन ने कुछ इस अंदाज में किया बर्थडे विश | aishwarya rai celebrationg her 46th birthday abhishek bachchan wishes her with adorable post
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन 1 नवंबर को अपना 46वां बर्थडे मना रही हैं। इस मौके पर जहां उनके फैन्स ढेरों बधाइयां उन्हें भेज रहे हैं, वहीं उनके पति अभिषेक बच्चन ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर कर बर्थडे विश किया है।

Photo : Instagram

अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या के हाल ही के एक फोटोशूट की शानदार तस्वीर को शेयर करते हुए उन्हें इटैलियन भाषा में विश किया। उन्होंने लिखा, 'हैपी बर्थडे प्रिंसिपिसा।'
 
बता दें कि इटैलियन भाषा में प्रिंसेस को प्रिंसिपिसा (Principessa) कहा जाता है। सोशल मीडिया पर अभिषेक के इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है। इसके साथ ही कमेंट बॉक्स में भी यूजर्स पूर्व मिस वर्ल्ड को जन्मदिन की ढेरों बधाईयां दे रहे हैं।
 
ऐश्वर्या राय फिलहाल रोम में हैं। वहां वह एक इवेंट में शामिल होने गई थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह अपनी फैमिली के साथ बर्थडे रोम में ही मनाने वाली हैं। कहा जा रहा है कि उनके बर्थडे के लिए पूरी बच्चन फैमिली ने एक सरप्राइज पार्टी प्लान की है।

वर्क फ्रंट की बात करें, तो ऐश्वर्या ने साल 2011 में अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से फिल्मों से ब्रेक ले लिया था और फिर 2015 में संजय गुप्ता की फिल्म 'जज्बा' से कमबैक किया। 
 
ऐश्वर्या की पिछली रिलीज फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' (2016) और 2018 में आई 'फन्ने खां' थी। कहा जा रहा है कि वह आने वाली फिल्म 'गुलाब जामुन' में नजर आएंगी, जिसमें वह अपने पति अभिषेक बच्चन के ऑपोजिट दिखेंगी।
ये भी पढ़ें
आपके घर में विस्फोटक सामग्री है : कमाल का है यह चुटकुला, हंसे बिना नहीं रह पाएंगे