महीप कपूर के बाद संजय कपूर की बेटी शनाया भी हुईं कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट
मनोरंजन जगत में इन दिनों कोरोना बम फूटा हुआ है। लगातार कई स्टार्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। बीते दिनों करीना कपूर और अमृता अरोरा की कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके बाद संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर और सोहेल खान की पत्नी सीमा खान भी कोरोना से संक्रमित पाई गई थीं।
इन सेलेब्स के पॉजिटिव आने के बाद उनके परिवार पर भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। हाल ही में सीमा खान के 10 साल के बेटे की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी। अब महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं।
शनाया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हूं। मुझमें हल्के लक्षण हैं पर मैं ठीक महसूस कर रही हूं और मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। चार दिन पहले किए गए टेस्ट में, मेरी रिपोर्ट निगेटिव आई थी, प्रीकॉशन के लिए जब दोबारा टेस्ट किया तो पॉजिटिव आया।
शनाया ने लिखा, मैं डॉक्टर द्वारा दिए गए प्रोटोकॉल को फॉलो कर रही हूं। अगर आप मेरे संपर्क में आए हैं, तो अनुरोध करती हूं कि प्लीज अपना टेस्ट करवा लें। सभी सुरक्षित रहें।
बता दें कि ये सभी सेलेब्स करण जौहर के घर हुई एक पार्टी में शामिल होने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि करण जौहर और उनके परिवार की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना की चपेट में अब तक करीना कपूर, उनकी मेड, अमृता अरोरा, महीप कपूर, काजोल की बहन तनीशा मुखर्जी, सोहेल खान की पत्नी सीमा खान और सीमा खान का बेटा और अब शनाया कपूर आ चुकी हैं।