गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. surveen chawla speaks about casting couch
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 दिसंबर 2021 (17:53 IST)

कास्टिंग काउच पर छलका सुरवीन चावला का दर्द, बोलीं- वो मुझसे कमर-छाती का साइज...

कास्टिंग काउच पर छलका सुरवीन चावला का दर्द, बोलीं- वो मुझसे कमर-छाती का साइज... - surveen chawla speaks about casting couch
कई सेलेब्स अपने साथ हुई कास्टिंग काउच का खुलासा कर चुके हैं। अब एक्ट्रेस सुरवीन चावला नेभी हाल ही में इसपर खुलकर बात की है। एक्ट्रेस ने कहा कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उनको कास्टिंग काउच जैसी घटना की शिकार होना पड़ा था।

 
सुरवीन चावला ने आरजे सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत की। इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कभी भी अपने वजन को लेकर शर्मिंदा होना पड़ा था और उन्हें काम नहीं मिला। इसपर सुरवीन ने कहा, हां यह वास्तव में मेरे साथ हुआ है। मैं अपनी पहली फिल्म बॉम्बे के लिए गई थी। उस वक्त मैं टेलीविजन कर रही थी और फिर मैं फिल्म के सिलसिले में पहली मुलाकात के लिए गई।
 
वहां मेरी वजन को लेकर सवाल किया गया और मुझे बॉडी शेमिंग का भी शिकार होना पड़ा। ऐसा ज्यादातर महिलाओं के साथ भी होता है, जहां उनकी शक्ल पर सवाल उठाया जाता है, उनके वजन पर सवाल उठाया जाता है, आपकी कमर का आकार क्या है, आपकी छाती का आकार क्या है, इस पर सवाल उठाया जाता है।
 
एक्ट्रेस ने कहा, यह एक ऐसा दौर था, जहां यह सभी कास्टिंग काउच के साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी बहुत कुछ सच में था और यह काफी मुश्किल समय था। यह वहां भी था, लेकिन मुझे नहीं लगता कि किसी के पास भी सही पैरामीटर है जो आपको परिभाषित करते हैं या आपको विश्वास या अविश्वास करते हैं कि आप कहां होना चाहते हैं या आप कहां हैं।
 
बता दें कि सुरवीन चावला ने साल 2003 में टीवी सीरियल 'कहीं तो होगा' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वह कसौटी जिंदगी की और काज्जल जैसे ‍शो में भी नजर आ चुकी हैं। सुरवीन ने कई फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने कन्नड़ फिल्म परमेशा पानवाला से डेब्यू किया था। 
 
ये भी पढ़ें
महीप कपूर के बाद संजय कपूर की बेटी शनाया भी हुईं कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट