शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. after marriage katrina kaif vicky kaushal neighbours of virat kohli anushka sharma
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 दिसंबर 2021 (14:47 IST)

शादी के बाद इस सेलेब्स के पड़ोसी बनेंगे विक्की कौशल और कैटरीना कैफ, किराए पर लिया अपार्टमेंट!

शादी के बाद इस सेलेब्स के पड़ोसी बनेंगे विक्की कौशल और कैटरीना कैफ, किराए पर लिया अपार्टमेंट! - after marriage katrina kaif vicky kaushal neighbours of virat kohli anushka sharma
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लेने जा रहे हैं। इस रॉयल वेडिंग में बॉलीवुड के कई सेलेब्स शिरकत करने वाले हैं।

 
बताया जा रहा है कि शादी के बाद विक्की और कैटरीना मुंबई के जुहू स्थित एक बिल्डिंग में शिफ्ट हो जाएंगे। खबरों के अनुसास इस घर का किरया करीब 9 लाख रुपए महीना है। 5000 स्क्वायर फीट के इस अपार्टमेंट में आने के बाद विक्की और कैटरीना, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के पड़ोसी हो जाएंगे। 
 
खबरों के अनुसार राज महल बिल्डिंगमें बने इस अपार्टमेंट के लिए विक्की और कैटरीना ने 1.75 करोड़ रुपए सिक्योरिटी डिपाजिट जमा ‍किया है। विक्की और कैटरीना का यह नया आशियाना सी-फेसिंग है। इस अपार्टमेंट की छत पर एक स्विमिंग पूल भी है।
 
विक्की और कैटरीना की शादी में वेडिंग वेन्यू से लेकर आउटफिट्स तक हर चीज को रॉयल रखा गया है। बताया जा रहा है कि विक्की कौशल संग अपनी शादी में कैटरीना कैफ 75 प्रतिशत खर्चा खुद उठा रही हैं। ट्रेवल, गेस्ट का खर्चा, सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स और कई बड़े खर्चे कैटरीना देख रही हैं। बाकी बचा हुआ 25 प्रतिशत खर्चा विक्की कौशल देख रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को लेकर कंडोम कंपनी ने किया मजेदार पोस्ट