• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ss rajamouli film rrr trailer release
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 दिसंबर 2021 (13:18 IST)

एक्शन से भरपूर एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

movie rrr
बाहुबली के निर्देशक एसएस राजामौली की अगली फिल्म 'आरआरआर' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब मेकर्स ने एक्शन से भरपूर इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फिल्म के एक्शन सीन्स रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं।

 
करीब 3 मिनट 16 सेकेंड के ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म काफी धमाकेदार और एक्शन से भरी हुई है। फिल्म की कहानी ब्रिटिश हुकूमत पर आधारित है। फिल्म के ट्रेलर में रामचरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन समेत लगभग पूरी स्टार कास्ट नजर आ रही है।
 
बेहतरीन डायलॉग्स और एक्शन से भरपूर ये फिल्म 7 जनवरी, 2022 को रिलीज होगी। आरआरआर फिल्म दो महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी है। इस फिल्म में विद्रोह और संघर्ष के दौर के खिलाफ जाकर नायकों को एक अलग रूप में दिखाया जाएगा।
 
एसएस राजामौली अपनी बहुप्रशंसित बाहुबली फ्रैंचाइज़ी के बाद निर्देशन में वापसी कर रहे हैं। आरआरआर को बाहुबली से भी बड़ी फिल्म माना जा रहा है जिसे रिलीज होने से पहले ही प्यार और प्रसिद्धि मिल रही है। यह परियोजना एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित है।
 
ये भी पढ़ें
'कौन बनेगा करोड़पति 13' की हॉट सीट पर नजर आएंगे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के कलाकार, अमिताभ बच्चन संग करेंगे गरबा