गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. happy birthday this reason shatrughan sinha rejected film sholay
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 दिसंबर 2021 (12:58 IST)

Happy Birthday : शत्रुघ्न सिन्हा को ऑफर हुई थीं यह सुपरहिट फिल्म, इस वजह से कर दिया मना

Shatrughan Singh
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता श‍त्रुघ्न सिन्हा 9 ‍दिसंबर को अपना 76वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। बिहार में जन्में शत्रुघ्न सिन्हा ने साल 1969 में रिलीज हुई फिल्म 'प्यार ही प्यार' से बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

 
शत्रुघ्न सिन्हा को रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी फिल्म 'शोले' भी ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था। एक शो के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने इस बात का खुलासा किया था कि आखिर उन्होंने क्यों 'शोले' को रिजेक्ट कर दिया था।
 
शत्रुघ्न सिन्हा ने यह खुलासा इंडियन आइडल के सेट पर किया था। शो के जज हिमेश रेशमिया ने शत्रुघ्न सिन्हा से फिल्म 'शोले' ना करने की वजह जाननी चाही, तो उन्होंने कहा था, आप इसे मानवीय चूक कह सकते हैं। रमेश सिप्पी साहब बड़ी फिल्में बनाया करते थे और उन्होंने शोले बनाई, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई और विश्व के जाने-माने फिल्मकार, भारत रत्न और ऑस्कर विजेता स्वर्गीय सत्यजीत रे साहब ने भी इसे सराहा, जिन्होंने इस फिल्म को बहुत पसंद किया था।
 
शत्रुघ्न ने कहा था, उन दिनों मैं लगातार ऐसी फिल्मों की शूटिंग कर रहा था, जिनमें 2 हीरो थे और हम इसे मानवीय चूक कह सकते हैं या फिर मेरी तारीखों का मसला, जिसकी वजह से मैं फिल्म शोले साइन नहीं कर पाया। मैं दुखी हूं, लेकिन साथ ही मुझे इस बात की खुशी है कि शोले के कारण हमारे राष्ट्रीय आइकॉन और मेरे करीबी दोस्त अमिताभ बच्चन को इतना बड़ा ब्रेक मिला।
 
बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा ने खिलौना, मेरे अपने, दोस्त और दुश्मन, रिवाज, बॉम्बे टू गोआ, शरीफ बदमाश, प्यार का रिश्ता, आ गले लग जा, दोस्त, कालीचरण, मुकाबला, काला पत्थर, शान, ज्वालामुखी, दो उस्ताद, तकदीर, इल्जाम, खुदगर्ज, साया, आखिरी बाजी, ताकत, आन, रक्त चरित्र और यमला पगला दीवाना जैसी कई फिल्मों में काम किया है। इन दिनों वह राजनी‍ति में सक्रिय हैं।
 
ये भी पढ़ें
एक्शन से भरपूर एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज