• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. katrina kaif and vicky kaushal wedding updates actress paying 75 percent of all expenses
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 दिसंबर 2021 (12:08 IST)

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding : कैटरीना कैफ उठा रही शादी का इतना खर्चा, सभी अहम फैसले ले रहीं एक्ट्रेस!

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding : कैटरीना कैफ उठा रही शादी का इतना खर्चा, सभी अहम फैसले ले रहीं एक्ट्रेस! - katrina kaif and vicky kaushal wedding updates actress paying 75 percent of all expenses
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को एक-दूसरे के होने जा रहे हैं। विक्की और कैटरीना की शादी इस साल की सबसे हाईप्रोफाइल शादी में से एक हैं। दोनों सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में एक शाही मंडप में सात फेरे लेंगे।
 
विक्की और कैटरीना की शादी में वेडिंग वेन्यू से लेकर आउटफिट्स तक हर चीज को रॉयल रखा गया है। इस रॉयल शादी के लिए जाहिर तौर पर इस कपल ने काफी खर्चा किया होगा। ताजा खबरों के अनुसार शादी में कैटरीना कैफ के मन मुताबिक अधिकतर फैसले लिए जा रहे हैं।
बताया जा है कि विक्की कौशल संग अपनी शादी में कैटरीना कैफ 75 प्रतिशत खर्चा खुद उठा रही हैं। ट्रेवल, गेस्ट का खर्चा, सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स और कई बड़े खर्चे कैटरीना देख रही हैं। बाकी बचा हुआ 25 प्रतिशत खर्चा विक्की कौशल देख रहे हैं। 
 
मीडिया को शादी से दूर रखने, मेहमानों से एग्रीमेंट साइन करवाने और अन्य सख्त नियम बनाए जाने का फैसला भी कैटरीना कैफ का ही बताया जा रहा है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।
 
यह भी खबरें आ रही हैं कि कैटरीना और विक्की को वेडिंग वेन्यू सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा फ्री में मिला है ताकि इस हाई प्रोफाइल शादी से इस होटल का प्रमोशन हो सके। 
 
ये भी पढ़ें
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के दिन यह है सलमान खान का प्लान