शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vicky kaushal katrina kaif wedding condom brand durex share hilarious post
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 दिसंबर 2021 (16:05 IST)

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को लेकर कंडोम कंपनी ने किया मजेदार पोस्ट

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रहे हैं। दोनों 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लेंगे। बताया जा रहा है कि इस रॉयल वेडिंग में 120 मेहमानों को आ‍मंत्रित किया गया है।

 
विक्की और कैटरीना की शादी में किसी भी मेहमान को मोबाइल फोन वेडिंग वेन्यू में ले जाने की परमिशन नहीं हैं। दोनों की शादी की कोई भी फोटो और वीडियो बाहर नहीं आ रहे हैं। विक्की और कैटरीना शादी के रूल्स और रेस्ट्रिकशन्स के कारण लोग सोशल मीडिया पर कई मीम्स शेयर कर रहे हैं।
 
वहीं अब एक कंडोम कंपनी ड्यूरेक्स ने भी कैटरीना और विक्की की शादी पर एक मजेदार पोस्ट शेयर किया है। ड्यूरेक्स का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यूजर्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।
 
ड्यूरेक्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए पोस्ट में लिखा है, 'डिअर विक्की और कटरीना, अगर हमें आमंत्रित नहीं किया गया, तो आप Kidding (मजाक) कर रहे होंगे।' इस पोस्ट के कैप्शन लिखा है। 'अपनी शादी में एडमिशन का इरादा।'
 
बता दें कि कैटरीना और विक्की की शादी के फंक्शन 7 दिसंबर से शुरू हुए थे। सबसे पहले संगीत सेरेमनी उसके बाद मेहंदी सेरेमनी का आयोजन हुआ था। 8 दिसंबर को कैटरीना और विक्की की हल्दी सेरेमनी थी। इसके बाद मेहमानों के लिए एक पूल पार्टी भी आयोजित की गई थी। 
 
विक्की और कैटरीना की शादी में वेडिंग वेन्यू से लेकर आउटफिट्स तक हर चीज को रॉयल रखा गया है। बताया जा रहा है कि विक्की कौशल संग अपनी शादी में कैटरीना कैफ 75 प्रतिशत खर्चा खुद उठा रही हैं। ट्रेवल, गेस्ट का खर्चा, सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स और कई बड़े खर्चे कैटरीना देख रही हैं। बाकी बचा हुआ 25 प्रतिशत खर्चा विक्की कौशल देख रहे हैं।