रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. after bail sheezan khan misses tunisha sharma says she would have fought for me
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 6 मार्च 2023 (12:17 IST)

जेल से बाहर आने के बाद शीजान खान को आई तुनिषा शर्मा की याद, बोले- अगर वो जिंदा होती तो...

जेल से बाहर आने के बाद शीजान खान को आई तुनिषा शर्मा की याद, बोले- अगर वो जिंदा होती तो... | after bail sheezan khan misses tunisha sharma says she would have fought for me
टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में लगभग 70 दिन जेल में बिताने के बाद शीजान खान को जमानत मिल गई है। शीजान पर तुनिषा शर्मा को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगा है, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। एक्ट्रेस ने 24 दिसंबर 2022 को ‘अली बाबा’ के सेट पर एक्स बॉयफ्रेंड और को-एक्टर शीजान खान के मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। 
 
जेल से बाहर आने के बाद शीजान खान ने एक इंटरव्यू में तुनिषा शर्मा को लेेेकर बात की। उन्होंने यह भी बताया की वह तुनिषा को कितना मिस कर रहे हैं। ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में शीजान ने कहा, मुझे उसकी याद आ रही है, अगर वो जिंदा होती तो मेरे लिए लड़ती।
 
जेल से बाहर आने की खुशी जाहिर करते हुए शीजान ने कहा, मुझे आज आजादी का सही मतलब समझ आया है, मैं इसे महसूस कर सकता हूं। मैंने जब अपनी मां और बहनों को देखा तो मेरी आंखों में आंसू थे। मैं उनका साथ फिर से पाकर बेहद खुश हूं। फाइनली मैं अपनी फैमिली के साथ हूं।
 
गौरतलब है कि शीजान खान और तुनिषा शर्मा टीवी सीरियल 'अली बाबा' के लीड स्टार्स थे। दोनों की पहली मुलाकात इसी शो पर हुई थी। शो के दौरान ही तुनिषा और शीजान रिलेशनशिप में आ गए थे। हालांकि कुछ समय बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था। शीजान से ब्रेकअप के बाद तुनिषा डिप्रेशन में आ गई थीं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
बर्थडे पर जाह्नवी कपूर का सपना हुआ पूरा, जूनियर एनटीआर के साथ 'एनटीआर 30' में आएंगी नजर