शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. karan johar recalls fighting with aditya chopra over intimate scenes between shahrukh khan and rani mukerji
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 5 मार्च 2023 (14:44 IST)

रानी मुखर्जी संग शाहरुख खान के इंटीमेट सीन से नाराज हो गए थे आदित्य चोपड़ा, करण जौहर ने किया खुलासा

रानी मुखर्जी संग शाहरुख खान के इंटीमेट सीन से नाराज हो गए थे आदित्य चोपड़ा, करण जौहर ने किया खुलासा | karan johar recalls fighting with aditya chopra over intimate scenes between shahrukh khan and rani mukerji
निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने कई सुपरहिट फिल्में बॉलीवुड को दी है। करण जौहर ने साल 2006 में रिलीज फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' का निर्देशन किया था। इस फिल्म में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा, अभिषेक बच्चन और किरण खेर अहम किरदार में नजर आए थे। फिल्म में शाहरुख और रानी को अपने पार्टनर्स को धोखा देते हुए दिखाया गया था। 

 
इस फिल्म में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी के बीच इंटीमेट सीन भी दिखाया गया था। हालांकि, फिल्म में दिखाया गया शाहरुख और रानी का इंटीमेट सीन प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा को पसंद नहीं आया था। इस बात को लेकर आदित्य और करण के बीच झगड़ा भी हो गया था। इसका खुलासा करण जौहर ने किया है। 
 
करण जौहर ने अनुपमा चोपड़ा के 'ऑल अबाउट मूवीज' पॉडकास्ट में शाहरुख और रानी मुखर्जी के इंटीमेट सीन को लेकर आदित्य चोपड़ा संग हुई फाइट को याद किया। करण जौहर ने कहा, मैं उस सीक्वेंस की शूटिंग कर रहा था और मैं इस बड़े स्थान पर था, जो बर्फ से ढका हुआ था और आदि ने मुझे फोन किया। 
 
करण ने बताया कि आदित्य ने कहा, 'सुनो, मैं पिछले कुछ दिनों से इसके बारे में सोच रहा हूं और यह मेरे दिमाग में बार-बार आ रहा है। मुझे नहीं लगता कि उनके बीच बोल्ड सीन होना चाहिए। मुझे लगता है कि भारत इसे स्वीकार नहीं करेगा। उन्हें इस बारे में सोचना चाहिए और पीछे हटना चाहिए।'
 
करण जौहर ने कहा, मैं ऐसा नहीं सोच रहा था। मुझे लगा, मैं ये करने जा रहा हूं। आप एक रिश्ते में कैसे रह सकते हैं और आपके बीच सेक्स ना हो? बहुत बाद में जब मैंने इसके बारे में सोचा, तो महसूस किया कि वह (आदित्य) सही थे। वैकल्पिक रूप से नहीं, लेकिन व्यावसायिक रूप से जरूर सही थे। मुझे लगता है कि देश इस प्रेम कहानी को और अधिक स्वीकार करता, अगर वे फिजिकल रिलेशनशिप के साथ आगे नहीं बढ़े होते।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
रश्मि देसाई ने अपने गुरु को बताया जीवन की प्रेरणा