शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sara ali khan says 2020 was the worst phase of her life
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 5 मार्च 2023 (13:08 IST)

साल 2020 रहा सारा अली खान के लिए खराब, फिल्में हुई फ्लॉप, हुआ ब्रेकअप

साल 2020 रहा सारा अली खान के लिए खराब, फिल्में हुई फ्लॉप, हुआ ब्रेकअप | sara ali khan says 2020 was the worst phase of her life
सारा अली खान ने अपनी एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। सारा ने साल 2018 में फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वह फिल्म 'सिंबा' में नजर आईं, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। हालांकि फिर सारा की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। हाल ही में सारा अली खान ने एक चैट शो में ब्रेकअप से लेकर फिल्में फ्लॉप होने पर खुलकर बात की। 

 
सारा अली खान ने बताया की साल 2020 उनके लिए अच्छा नहीं रहा, क्योंकि इस साल की शुरुआत ब्रेकअप से हुई थी। सारा ने बताया कि फिल्म लव आजकल 2 की शूटिंग के दौरान को-स्टार कार्तिक आर्यन के साथ उनके अफेयर की खबरें उड़ी, लेकिन फरवरी 2020 में फिल्म रिलीज से पहले उनका ब्रेकअप हो गया।
 
सारा अली खान ने कहा कि इम्तियाज अली की फिल्म लव आजकल 2 में उनकी परफॉर्मेंस के लिए उन्हें जमकर ट्रोल भी किया गया। 2020 और बदतर होता गया और ये ज्यादातर सोशल मीडिया की वजह से हुआ। हालांकि, इसका असर उतना नहीं हुआ क्योंकि वह पहले से ही बुरे दौर से गुजर रही थी।
 
सारा अली खान ने कह, कभी-कभी आपको लगता है कि आप ट्रोलिंग के लायक हैं या कुछ वाकई में खराब है, लेकिन ट्रोल्स से मुझे कोई खास नहीं पड़ता है। जब आपका दिल टूटा हो, दुखी और घबराया हुआ हो तो क्या फर्क पड़ता है कौन आपके बारे में क्या पढ़ रहा है। आप खुद इतने परेशान हैं कि किसी के बारे में क्या सोचेंगे।
 
सारा ने बातचीत के दौरान फिल्म लव आज कल और कुली नंबर 1 में गलतियां करना भी स्वीकार किया। उन्होंने कहा, गलतियां करने की उनकी उम्र है। सारा जल्द ही विक्रांत मेसी के साथ फिल्म 'गैसलाइट' में नजर आने वाली हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
किच्चा सुदीप की फिल्म 'अंडरवर्ल्ड का कब्जा' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज