गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sushmita sen reveals it was a massive heart attack with 95 percent blockage
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 5 मार्च 2023 (12:40 IST)

हार्ट सर्जरी के बाद इंस्टा पर लाइव आईं सुष्मिता सेन, बताया- 95‍ फिसदी थी ब्लॉकेज

हार्ट सर्जरी के बाद इंस्टा पर लाइव आईं सुष्मिता सेन, बताया- 95‍ फिसदी थी ब्लॉकेज | sushmita sen reveals it was a massive heart attack with 95 percent blockage
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके खुलासा किया था की उन्होंन हार्ट अटैक आय था। इसके बाद सुष्मिता की हार्ट सर्जरी भी हुई थी। इस खबर के सामने आने के बाद एक्ट्रेस के फैंस काफी हैरान हो गए थे। हर किसी के मन यही सवाल है कि आखिर अपनी फिटनेस को लेकर इतनी सजग रहने वाली सुष्मिता को हार्ट अटैक कैसे आ गया। सर्जरी के बाद सुष्मिता तेजी से रिकवर कर रही हैं।

 
हाल ही में सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपनी हेल्थ के बारे में जानकारी दी है। फैंस के साथ बातचीत के दौरान सुष्मिता ने यह भी बताया कि वह खुद को पॉजिटिव रख रही हैं और परिवार के सभी लोग उनके साथ है। इसके साथ उन्होंने फैंस, सपोर्टर्स और चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया।
 
सुष्मिता सेन ने कहा, मैं काफी बड़े हार्ट अटैक से सर्वाइव कर पाई हूं। बहुत बड़ा हार्ट अटैक आया था। मेन आर्टरी में 95 फीसदी ब्लॉकेज निकली। यह मेरी लाइफ का एक फेज था और यह निकल गया। मेरे दिल में अब किसी बात का डर नहीं है। 
 
सुष्मिता सेन ने कहा कि मुझे पता है कि आप में से बहुत से लोग जिम जाना बंद कर देंगे और कहेंगे, 'देखो, जिम जाने से उसे कोई फायदा नहीं हुआ।' लेकिन यह अच्छा नहीं है। इसने मेरी मदद की। मैं सरवाइव कर पाई। मैं काफी लकी हूं कि मैं इस दर्द से निकल पाई। एक्टिव लाइफ स्टाइल की वजह से मेरे अंदर कोई भी डर नहीं है और मैं खुद से प्रॉमिस करती हूं कि मैं आगे की जिंदगी जीने के लिए रेडी हूं।
 
एक्ट्रेस ने अपने डॉक्टर को धन्यवाद करते हुए कहा कि कैसे उन्होंने उनका इलाज किया और उनकी प्राइवेसी को मेंटेन किया। एक्ट्रेस ने अपने फैंस और वेल विशर्स का भी धन्यवाद किया। सुष्मिता ने कहा, जितने भी लोगों ने मुझे फूल भेजे हैं, उनसे मेरा घर भर गया है और अब वह 'गार्डन ऑफ ईडन' की तरह लग रहा है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
साल 2020 रहा सारा अली खान के लिए खराब, फिल्में हुई फ्लॉप, हुआ ब्रेकअप