शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aftab Shivdasani, Nin Dusanj, Wedding
Written By

आफताब शिवदासानी ने दोबारा की शादी

आफताब शिवदासानी
अभिनेता आफताब शिवदासानी ने अपनी पत्नी निन दुसांज के साथ एक बार फिर फेरे लिए हैं। अभी पिछले हफ्ते ही ईशा देओल ने अपने पति भरत तख्तानी के साथ अपने बच्चे के बेबी शॉवर के समारोह में फेरे लिए थे लेकिन आफताब बेबी शॉवर के लिए नहीं बल्कि सचमुच में दोबारा शादी की है। 
 
हाल ही में आफताब शिवदासानी और निन दुसांज ने श्रीलंका के तंगाले के अनंतरा पीस हेवन पर शादी की। उन्होंने 5 जून 2014 को शादी कर ली थी, लेकिन शादी की सेरेमनी नहीं की थी इसलिए यह जगह उन्हें अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बिलकुल सही लगी। शादी में परिवार और करीबी दोस्त शामिल थे। 


 
यह शादी सिर्फ 2 दिन की ही थी जिसमें एक दिन मेहंदी और बीच पर सेलिब्रेशन पार्टी हुई। दूसरे दिन हिन्दू रीति के मुताबिक शादी हुई, जहां आफताब शिवदासानी और निन दुसांज ने पंडितजी की के उपस्थिति में फेरे लिए और स्थानीय श्रीलंकाई भिक्षुओं से बौद्ध आशीर्वाद लिया। आफताब अपनी ग्रांड एंट्रेंस पर एक हाथी पर आए और निन भी डोली में लाई गईं। इसके साथ एक शाही जुलूस भी निकला। 
 
इस फंक्शन के लिए आफताब ने ट्रॉय कोस्टा की और निन ने योशिता काओचर की ड्रेसेस पहनी थीं। 
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन ने क्यों लगाया अरिजीत सिंह को फोन?