हम नहीं सुधरेंगे... रणबीर कपूर फिर करेंगे इस 'फ्लॉप' डायरेक्टर की फिल्म!
बॉलीवुड के फिल्म निर्माता इम्तियाज अली और चॉकलेटी एक्टर रणबीर कपूर एक बार फिर बड़े पर्दे पर आने के लिए साथ काम करने वाले हैं। खबरों के मुताबिक इम्तियाज ने अपनी अगली फिल्म के लिए रणबीर से संपर्क किया और रणबीर ने भी बिना देर किए उन्हें हां कह दी।
एक सूत्र ने बताया कि रणबीर इम्तियाज की अगली फिल्म में काम करेंगे। इतना ही नहीं, बल्कि रणबीर इसके लिए अपने आपको काफी हद तक बदल भी लेंगे। इम्तियाज अपनी फिल्म में मुख्य किरदार के जीवन के अलग-अलग पहलुओं को दिखाना चाहते हैं।
इम्तियाज की शाहरुख खान के साथ पिछली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' और रणबीर की फिल्म 'जग्गा जासूस' दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई थी। इसके पहले रणबीर और इम्तियाज ने मिलकर बॉलीवुड को 'रॉकस्टार' और 'तमाशा' जैसी फिल्में दी हैं इसलिए एक बार फिर इस जोड़ी का साथ आना उम्मीद है कि कुछ बेहतरीन ही लाएगा।