शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aditya chopra recreated 12th century delhi ajmer and kannauj for prithviraj
Written By

'पृथ्वीराज' के लिए आदित्य चोपड़ा ने रीक्रिएट किया 12वीं सदी की दिल्ली, अजमेर और कन्नौज, खर्च किए इतने करोड़

'पृथ्वीराज' के लिए आदित्य चोपड़ा ने रीक्रिएट किया 12वीं सदी की दिल्ली, अजमेर और कन्नौज, खर्च किए इतने करोड़ | aditya chopra recreated 12th century delhi ajmer and kannauj for prithviraj
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह यशराज फिल्म्स की पहली ऐतिहासिक फिल्म है। इस फिल्म की कहानी बेखौफ और शूरवीर राजा पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी और उनकी वीरता पर आधारित है। 

 
फिल्म में अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज के किरदार में नजर आएंगे, जिन्होंने भारत की रक्षा के लिए गोर के क्रूर आक्रमणकारी मुहम्मद के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी। फिल्म के निर्माता, आदित्य चोपड़ा ने 12वीं शताब्दी की दिल्ली, अजमेर और कन्नौज को नए सिरे से रीक्रिएट किया और सेट को डिजाइन करने के लिए बजट पर 25 करोड़ से अधिक रुपए आवंटित किए।
 
अक्षय कुमार कहते हैं, इस फिल्म को दर्शकों के लिए एक विजुअल ट्रीट बनाना एक बहुत बड़ा काम था क्योंकि हम सभी के लिए एक बिग स्क्रीन एंटरटेनर का वादा करना चाहते थे। सम्राट पृथ्वीराज चौहान को भारत का शासक चुना गया और दिल्ली उनकी राजनीतिक राजधानी बन गई। इसलिए, हमने 12वीं शताब्दी की दिल्ली, अजमेर और कन्नौज शहर को रीक्रिएट किया, जो उनके शासनकाल और जिंदगी से जुड़े हुए शहर हैं। दर्शकों को प्रामाणिक रूप से यह दिखाना जरूरी था कि उस समय ये शहर वास्तव में कितने शानदार दिखते थे।
 
निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी कहते हैं, आदित्य चोपड़ा ने दिल्ली, अजमेर और कन्नौज को रीक्रिएट करने का मुश्किल काम अपने हाथ में लिया। पूरी सेट-डिज़ाइन टीम को सफलता के साथ इस काम को अंजाम देने के लिए बधाई। शहरों के निर्माण के लिए असली संगमरमर का इस्तेमाल किया गया, इस विशाल सेट को बनाने के लिए 900 वर्कर्स ने लगभग आठ महीने तक कड़ी मेहनत की, जो हमारी आंखों के लिए किसी चमत्कार की तरह जैसा था। सम्राट पृथ्वीराज चौहान के महल सहित शहर का हर एलिमेंट नए सिरे से क्रिएट किया गया।
 
वह कहते हैं, मुझे लगता है कि आदित्य चोपड़ा ने तैयार किए गए शहर को परफेक्शन देने के लिए करोड़ों-करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इसलिए अगर लोग ट्रेलर में जो देख रहे हैं और उन्हें वह पसंद आ रहा है, तो उन्हें हमारे सेट की भव्यता को देखने के लिए फिल्म देखने का इंतजार करना होगा।
 
पृथ्वीराज का निर्देशन, टेलीविजन सीरियल (इपिक) चाणक्य और समीक्षकों द्वारा खूब सराही गई फिल्म पिंजर के निर्देशन के लिए पहचाने जाने वाले डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। बेहद खूबसूरत मानुषी छिल्लर फिल्म में सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रेमिका संयोगिता की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
 
ये भी पढ़ें
गुलाब जामुन, लड्डू और जलेबी का मीठा चुटकुला