गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. adah sharma wears hot foolwali dress fans post funny comments
Written By
Last Updated : बुधवार, 14 अक्टूबर 2020 (15:54 IST)

अदा शर्मा ने ब्लाउज की जगह फूल लगाकर शेयर की हॉट तस्वीर, फैंस ने किए मजेदार कमेंट

अदा शर्मा ने ब्लाउज की जगह फूल लगाकर शेयर की हॉट तस्वीर, फैंस ने किए मजेदार कमेंट - adah sharma wears hot foolwali dress fans post funny comments
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अदा शर्मा अक्सर अपनी हॉट अदाओं का जलवा बिखेरती रहती हैं। उनके हॉट एंड बोल्ड फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।

 
हाल ही में अदा शर्मा ने अपनी एक तस्वीर 'फूलवाली' ड्रेस में शेयर की है। इस तस्वीर में अदा शर्मा काफी हॉट एंड स्टाइलिश नजर आ रही हैं। 
 
इस तस्वीर मे अदा शर्मा ने फूलों की झाड़ियों को ही अपने लहंगे का ब्लाउज बना लिया है। इस तस्वीर के साथ अदा ने कैप्शन में लिखा, 'आपकी फूलवाली यहां आपकों फूल बनाने के लिए आई है।'
 
अदा की इस तस्वीर पर फैंस मजेदार कमेंट कर रहे हैं, वही एक्ट्रेस भी उन्हें रिप्लाई कर रही है। एक फैन ने लिखा है 'बकरियों से दूर रहना।' इसके जवाब में अदा ने लिखा कि बकरियां मेरे से बुरा व्यवहार नहीं करेंगी। एक अन्य फैन ने पूछा, ये पतझड़ कब आएगा। इस पर अदा ने रिप्लाई किया, 19,20 साल बाद।
 


इंस्टाग्राम पर अदा शर्मा के हजारों फैंस हैं, जो उनकी हर तस्वीर पर ढेरों लाइक और कमेंट्स करते हैं। अदा शर्मा सोशल मीडिया पर कभी ट्रेडिशनल लुक, कभी ग्लैमरस अंदाज तो कभी बोल्ड अवतार में सुर्खियां बटोरती रहती हैं। 
 
बता दें कि अदा ने इस साल जनवरी में अपनी डेब्यू फिल्म '1920' के 12 साल पूरे होने का जश्न मनाया। इस जश्न के लिए अदा ने अपनी फिल्म के नाम को जोड़कर एक फनी हैशटैग बनाया #100yearsofAdahSharma. इसी कारण अदा मजाकिया लहजे में लगातार अपने डेब्यू के 100 साल का जश्न मना रही हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो अदा शर्मा आखिरी बार विद्युत जामवाल के साथ 'कमांडो 3' में नजर आई थीं। फिल्म में अदा शर्मा ने फीमेल लीड का किरदार निभाया था।
 
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 4 महीने पूरे, श्वेता सिंह कीर्ति ने शेयर किया भाई का अनदेखा वीडियो