शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. बिग बॉस 14: असीम, रश्मि देसाई और गौतम गुलाटी की होगी एंट्री, सीनियर्स को करेंगे रिप्लेस!
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 अक्टूबर 2020 (15:28 IST)

बिग बॉस 14: असीम, रश्मि देसाई और गौतम गुलाटी की होगी एंट्री, सीनियर्स को करेंगे रिप्लेस!

Asim Riaz, Rashmi Desai, Gautam Gulati to enter the Bigg Boss 14 house | बिग बॉस 14: असीम, रश्मि देसाई और गौतम गुलाटी की होगी एंट्री, सीनियर्स को करेंगे रिप्लेस!
बिग बॉस 14 का फॉर्मेट थोड़ा बदल गया है। नए प्रतियोगियों के साथ-साथ सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान बतौर सीनियर नजर आ रहे हैं। शो की शुरुआत में होस्ट सलमान खान ने बता दिया था कि ये सीनियर्स दो सप्ताह तक रहेंगे और कई महत्वपूर्ण फैसले लेंगे। 
 
दो सप्ताह पूरे होने जा रहे हैं और खबर है कि अब इन सीनियर्स की जगह लेने के लिए नए सीनियर्स आ रहे हैं। असीम रियाज़ (सीज़न 13 के फर्स्ट रनर-अप), रश्मि देसाई (सीज़न 13 की नंबर 4) और गौतम गुलाटी (सीज़न 8 के विजेता) शो में एंट्री लेने वाले हैं, हालांकि अधिकृत रूप से कोई घोषणा नहीं हुई है। वैसे भी बिग बॉस की सारी बातें छिपाई जाती हैं। 
 
ये सीनियर्स हिना खान और गौहर खान की जगह लेंगे। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला शो में जमे रहेंगे। शो के मेकर्स उन्हें अभी हटाना नहीं चाहते हैं क्योंकि सिद्धार्थ की लोकप्रियता का उन्हें खासा फायदा हो रहा है।
 
ऐसे में सिद्धार्थ और असीम को साथ देखना रोचक रहेगा। सभी जानते हैं कि सीज़न 13 में दोनों के बीच खूब विवाद हुए थे और अपशब्दों की इतनी बौछार हुई थी सलमान खान तक भड़क गए थे। रश्मि देसाई और सिद्धार्थ में भी जम कर पंगा हुआ था। 
ये भी पढ़ें
दिव्या दत्ता ने Tanishq के एड में दिया था वॉयसओवर, ऑफ एयर किए जाने पर कही ये बात