गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bhumi Pednekar becomes vegetarian, gives up non-vegetarian food
Written By
Last Updated : बुधवार, 14 अक्टूबर 2020 (14:47 IST)

भूमि पेडनेकर बनीं वेजिटेरियन, इस वजह के चलते छोड़ा नॉन-वेज

भूमि पेडनेकर बनीं वेजिटेरियन, इस वजह के चलते छोड़ा नॉन-वेज - Bhumi Pednekar becomes vegetarian, gives up non-vegetarian food
अपनी एक्टिंग के जरिये बॉलीवुड में अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने नॉन-वेज खाना छोड़ दिया है। ‘बाला’ एक्ट्रेस अब शाकाहारी हो गई हैं। भूमि ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने यह फैसला उस वक्त लिया है जब वो जलवायु परिवर्तन को लेकर काम कर रही हैं।



भूमि ने पोस्ट में लिखा, “मैं कई सालों से वेजिटेरियन बनना चाहती थी लेकिन आदतों को छोड़ना आसान नहीं होता। ‘क्लाइमेट वारियर’ के साथ शुरू हुए मेरे सफर ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और अब नॉन वेज खाने का मेरा मन नहीं करता।”



एक्ट्रेस आगे लिखती हैं, “इसलिए मैंने लॉकडाउन में यह फैसला लिया और मैंने वो किया जो मैं काफी समय से करना चाहती थी और एक दिन मैंने अपनी फैमिली को बताया कि मैं नॉन वेजिटेरियन खाना छोड़ रही हूं। अब इस बात को कुछ महीने गुजर चुके हैं और मैं अच्छा महसूस कर रही है। अब किसी तरह के अपराध-बोध से ग्रस्त नहीं हूं और शारीरिक रूप से खुद को पहले से बेहतर भी महसूस कर रही हूं।”



बता दें, भूमि पेडनेकर से पहले भी कई सेलेब्स नॉनवेज छोड़ चुके हैं। इन सेलेब्स में शाहिद कपूर, करीना कपूर खान, अनुष्का शर्मा, आमिर खान, कंगना रनोट का नाम भी शामिल है।



अब वर्कफ्रंट की बात करें तो भूमि की नई फिल्म ‘दुर्गावती’ 11 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है। अशोक द्वारा निर्देशित यह फिल्म तेलुगु हॉरर थ्रिलर ‘भागमथी’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है।
ये भी पढ़ें
सुंदर पड़ोसन के साथ पार्क में गुप्ता जी : यह चुटकुला पढ़कर हंसी नहीं रुकने वाली है