गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. adah sharma to play cop in film the game of girgit
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 12 मई 2023 (12:43 IST)

Adah Sharma के हाथ लगी एक और फिल्म, 'द गेम ऑफ गिरगिट' में निभाएंगी पुलिस ऑफिसर का किरदार

Adah Sharma के हाथ लगी एक और फिल्म, 'द गेम ऑफ गिरगिट' में निभाएंगी पुलिस ऑफिसर का किरदार | adah sharma to play cop in film the game of girgit
adah sharma new film : बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की हालिया रिलीज फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। इस फिल्म की सफलता के बाद अदा की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है। वहीं अब अदा शर्मा के हाथ एक और फिल्म लग गई है। अदा को श्रेयस तलपड़े की फिल्म 'द गेम ऑफ गिरगिट' में कास्ट किया गया है। इस फिल्म में वह एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी।

 
इस थ्रिलर फिल्म को गंधार फिल्म्स एंड स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड प्रोड्यूस कर रही है। फिल्म का निर्देशन विशाल पंड्या करेंगे। खबरों के अनुसार 'द गेम ऑफ गिरगिट' ब्लू व्हेल गेम पर आधारित है। इस गेम को खेलने वाले कई बच्चों के सुसाइड करने की खबरों ने बीते दिनों तहलका मचा दिया था। 
 
हाल ही में अदा शर्मा के जन्मदिन के मौके पर इस फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज किया गया है। पोस्टर में अदा शर्मा के साथ श्रेयस तलपड़े भी नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, 'आपने सुना होगा लोग गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं... पर जल्द ही आप देखोंगे गिरगिट रंग कैसे बदलता है।
 
अदा शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'द केरल स्टोरी' विवादों के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही हैं। इस फिल्म में लड़कियों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन करने और फिर उन्हें आतंकी संगठन में शामिल करने की कहानी को दिखाया गया है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
12 मई को हुई थी जोधपुर की स्थापना, जोधपुर में घूमने लायक जगह कौनसी है? क्यों कहते हैं सन सिटी?