मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Adah Sharma, Bold Photo, Hot, Ada Sharma
Written By

अदा शर्मा की बोल्ड अदाओं ने बढ़ाया तापमान

अदा शर्मा
2008 में रिलीज हुई विक्रम भट्ट की फिल्म '1920' से अदा शर्मा ने करियर शुरू किया था। फिल्म के सफल होने के बावजूद अदा को कोई फायदा नहीं हुआ। इसके तीन साल बाद उनकी फिल्म 'फिर' आई। हंसी तो फंसी (2014) जैसी बड़े बैनर की फिल्म भी उन्हें मिली। कुछ तेलुगु फिल्में भी कर डालीं, लेकिन अदा को खास फायदा नहीं हुआ। 
2017 में वे कमांडो 2 नामक एक्शन मूवी में भी नजर आई। 9 बरस से वे फिल्म उद्योग का हिस्सा हैं, लेकिन अब तक कोई पहचान नहीं बना पाईं। 
 
अदा को शायद लग रहा है कि वे ग्लैमरस या हॉट नहीं हैं, इसलिए उन्हें काम और पहचान नहीं मिल रही है। लिहाजा उन्होंने पिछले दिनों कुछ हॉट फोटोशूट कराए। ये फोटो सोशल मीडिया पर भी नजर आए। अदा की इस अदा का कितना फायदा मिलता है ये तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा। फिलहाल आप देखिए उनकी बोल्ड अदा। 
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड इतिहास की 25 खूबसूरत अभिने‍त्रियां