मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Avengers Infinity War, Box Office, 200 crore
Written By

अवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर 200 करोड़ पार

अवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर 200 करोड़ पार - Avengers Infinity War, Box Office, 200 crore
अवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर ने ऐसा कमाल कर दिखाया जो अब तक किसी भी हॉलीवुड मूवी ने भारत में नहीं किया था। यह पहली ऐसी हॉलीवुड मूवी हो गई है जिसने 200 करोड़ क्लब में भारत में एंट्री मारी है। दूसरे सप्ताह में ही फिल्म ने यह कारनामा कर दिखाया। 
 
पहले सप्ताह में शानदार प्रदर्शन करने के बाद दूसरे सप्ताह में 'अवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर' ने शुक्रवार 7.17 करोड़ रुपये, शनिवार 10.53 करोड़ रुपये, रविवार 13.04 करोड़ रुपये, सोमवार 4.90 करोड़ रुपये, मंगलवार 4.31 करोड़ रुपये और बुधवार को 3.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 
 
13 दिनों में यह फिल्म भारत से 200.39 करोड़ का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और 256.91 करोड़ रुपये का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है। 
 
ये सारे कलेक्शन अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु वर्जन के हैं। फिल्म ने पूरे भारत में सफलता हासिल की है और टीनएजर्स ने खासतौर पर इस फिल्म को पसंद किया है। 
ये भी पढ़ें
नेहा धूपिया ने अंगद बेदी से की शादी