मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. 102 Not Out, Box Office, Amitabh Bachchan
Written By

102 नॉट आउट का बॉक्स ऑफिस पर छठा दिन

102 नॉट आउट का बॉक्स ऑफिस पर छठा दिन - 102 Not Out, Box Office, Amitabh Bachchan
अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फिल्म '102 नॉट आउट' का वीकडेज़ में अच्छा प्रदर्शन जारी है। फिल्म ने पहले दिन 3.52 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 5.53 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 7.60 करोड़ रुपये, चौथे दिन 3.02 करोड़ रुपये, पांचवे दिन 2.83 करोड़ रुपये और छठे दिन 2.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। छ: दिनों में फिल्म अब तक 25.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। 
 
फिल्म में कोई युवा हीरो नहीं है। दो बूढ़े कलाकार हैं। हीरोइन का भी अता-पता नहीं है। इसके बावजूद फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया है जो दर्शाता है कि कंटेंट अच्छा हो तो फिल्म चल सकती है। 
 
फिल्म की कहानी अनोखी है और अमिताभ-ऋषि का बेहतरीन अभिनय ने फिल्म को देखने लायक बनाया है। कई शहरों में सीनियर सिटीजन्स इस फिल्म को देख रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
अवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर 200 करोड़ पार