बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aishwarya Rai Bachchan, Instagram
Written By

इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसको के साथ जुड़ेंगी ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या राय बच्चन
सोशल मीडिया से हमेशा दूर रहने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन आखिरकार 11 मई से इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों से जुड़ेंगी। अभिनेत्री की ओर से जारी बयान के अनुसार ‘‘ऐश्वर्या राय बच्चन अपने में सीमित रहने वाली इंसान हैं। सोशल मीडिया पर आने का उनका फैसला अपने उन प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करने का एक तरीका है जिन्होंने करियर की शुरुआत से उन्हें प्यार दिया है। यह उनसे सीधे तौर पर जुड़ने का एक तरीका है।’’ 
 
ऐश्वर्या के एक करीबी ने बताया कि प्रशंसकों एवं चाहने वालों के लगातार अनुरोध को देखते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर आने का निर्णय लिया।
 
ऐश्वर्या कान फिल्म उत्सव में भी शिरकत करेंगी। अदाकारा अपनी अगली फिल्म ‘फन्ने खां ’ में अनिल कपूर और राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
102 नॉट आउट का बॉक्स ऑफिस पर छठा दिन