बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. actress bhagyashree to play prabhas mother role in prabhas 20
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 जनवरी 2020 (15:12 IST)

सलमान खान की यह हीरोइन बनेंगी प्रभास की मां!

सलमान खान की यह हीरोइन बनेंगी प्रभास की मां! - actress bhagyashree to play prabhas mother role in prabhas 20
बाहुबली फिल्म में काम करने के बाद से प्रभास को सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में खासी लोकप्रियता मिली थी। बाहुबली स्टार प्रभास इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'प्रभास 20' की तैयारियों में जुटे हुए हैं। फिल्म की आधिकारिक घोषणा एक्टर ने खुद की थी।

अब फिल्म को लेकर एक और खबर सामने आ रही हैं कि सलमान खान की फिल्म 'मैने प्यार किया' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली भाग्यश्री इस फिल्म में प्रभास की मां का रोल निभाती नजर आएंगी। 
 
खबरों की माने तो प्रभास ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और भाग्यश्री ने भी फिल्म की कास्ट को जॉइन कर लिया है। बताया जा रहा है कि फिल्म में भाग्यश्री का रोल काफी अहम है और इसीलिए इसे अभी एक राज ही रखा गया है।
 
यह प्रभास की 20वीं फिल्म है, इसलिए फिलहाल इसका नाम 'प्रभास 20' रखा गया है। प्रभास की ये फिल्म एक एपिक लव स्टोरी होगी जिसमें उनके साथ पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में दिखेंगी। 
ये भी पढ़ें
रितिक रोशन ने की फिल्ममेकर्स से गुजारिश- मेरे लिए ये खास रोल लिखें