बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hrithik Roshan wants to play cop on silver screen
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 जनवरी 2020 (15:27 IST)

रितिक रोशन ने की फिल्ममेकर्स से गुजारिश- मेरे लिए ये खास रोल लिखें

रितिक रोशन ने की फिल्ममेकर्स से गुजारिश- मेरे लिए ये खास रोल लिखें - Hrithik Roshan wants to play cop on silver screen
बॉलीवुड के ग्रीक गॉड रितिक रोशन ने रोमांटिक से लेकर एक्शन और साइंस फिक्शन जैसी अलग-अलग जॉनर की फिल्में की हैं। रितिक ने अब एक खास रोल करने की इच्छा जाहिर की है। रितिक अब तक सिल्वर स्क्रीन पर कॉप की भूमिका नहीं निभा पाएं हैं। इसलिए उनकी दिली तमन्ना है कि फिल्म निर्माता उनके लिए एक पुलिसवाले का रोल लिखें।
 
हाल ही में रितिक रोशन मुंबई पुलिस के सालाना जश्न ‘उमंग में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने अपने दिल की यह बात रखी।
 


‘वॉर’ स्टार ने कहा, ‘मैंने अपनी पूरी जिंदगी में हर तरह के रोल किए हैं। लेकिन मुझे एक पुलिसवाले का किरदार निभाने का मौका नहीं मिला। मैं फिल्म निर्माताओं से गुजारिश करता हूं कि मेरे लिए एक पुलिसवाले का रोल लिखें क्योंकि वो मेरी जिंदगी का सबसे चुनौतीपूर्ण रोल होगा। मुझे यकीन है कि मैं उसे अपनी जिंदगी का बेस्ट रोल बना दूंगा।
 
बता दें उमंग एक सालाना चैरिटी शो है जिसे मुंबई पुलिस द्वारा पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के लिए आयोजित किया जाता है। हर साल की तरह इस साल भी ‘उमंग’ समारोह में बॉलीवुड का जमावड़ा देखने को मिला।

वर्कफ्रंट की बात करें, तो रितिक रोशन की पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई फिल्म ‘वॉर’ ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और वो 2019 की सर्वाधिक कमाई वाली बॉलीवुड फिल्म बनी।
ये भी पढ़ें
सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर का तीसरा भाग बनाएंगे प्रभुदेवा?