रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Prabhu Dheva to direct Salman Khan for the next Ek Tha Tiger film
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 जनवरी 2020 (15:33 IST)

सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर का तीसरा भाग बनाएंगे प्रभुदेवा?

सलमान खान
सलमान खान की एक था टाइगर आई और सुपरहिट रही। फिर टाइगर जिंदा आई और ब्लॉकबस्टर रही। अब तीसरी फिल्म की चर्चा है। यह बात तो तय है कि इस सीरिज का तीसरा भाग जरूर बनेगा। 
 
बॉलीवुड में चर्चा है कि तीसरा भाग बनाने की तैयारियां शुरू हो गई है और इसे प्रभुदेवा निर्देशित करने वाले हैं। हालांकि यह बात न मेकर्स की तरफ से आई है और न ही सलमान खान की तरफ से। 
 
सूत्रों का कहना है कि सलमान चाहते हैं कि तीसरा भाग प्रभुदेवा बनाएं, जो इस समय सलमान को ही लेकर राधे बना रहे हैं। इसके पहले वे सलमान को वांटेड और दबंग 3 में निर्देशित कर चुके हैं। 
 
दबंग 3 का बॉक्स ऑफिस रिजल्ट अच्छा नहीं आया, लेकिन सलमान का विश्वास प्रभुदेवा पर जमा हुआ है। देखते हैं कि यह बात सच साबित होती है या नहीं। 
ये भी पढ़ें
दिशा पाटनी और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'मलंग' का नया गाना 'हमराह' हुआ रिलीज