गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bigg boss 13 shehnaaz gill angry on sidharth shukla video viral
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 जनवरी 2020 (12:25 IST)

Bigg Boss 13 : SidNaaz के बीच बढ़ी दूरियां, शहनाज गिल ने मारा सिद्धार्थ शुक्ला को धक्का

Bigg Boss 13 : SidNaaz के बीच बढ़ी दूरियां, शहनाज गिल ने मारा सिद्धार्थ शुक्ला को धक्का - bigg boss 13 shehnaaz gill angry on sidharth shukla video viral
बिग बॉस 13 हंगामों से भरा हुआ है। अब फिनाले से पहले 'बिग बॉस' के घर में हमेशा चर्चा में रहने वाले सिडनाज यानी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की दोस्ती में दरार बढ़ती नजर आ रही हैं। दोनों एक-दूसरे से जमकर लड़ाई करते दिखाई दे रहे हैं।

 
बीते एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला ने नॉमिनेशन टास्क के दौरान शहनाज गिल के बजाय आरती सिंह को सेव किया था। इसके बाद अब जब शहनाज गिल की बारी आई तो वो सिद्धार्थ शुक्ला की टीम को सपोर्ट करने के बजाय विशाल आदित्य सिंह का समर्थन करती दिखाई दी। शहनाज गिल के इस बर्ताव के बाद सिद्धार्थ उन पर खूब नाराज होते है और खरीखोटी सुनाते दिखाई दिए थे। 
 
अब शो के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि सिद्धार्थ और शहनाज के बीच जबरदस्त झगड़ा होने वाला है। शहनाज गिल गुस्से में सिद्धार्थ को धक्का मारेंगी। वीडियो दिखाया गया कि कैप्टेनसी टास्क के दौरान शहनाज असीम-रश्मि की टीम के साथ खेलती हैं। इसी दौरान सिद्धार्थ और शहनाज के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो जाती है। 
दोनों एक-दूसरे पर कमेंट्स करते हैं। शहनाज कहती हैं कि मैंने तो कल बोला ही था कि मैं इन लोगों को सपोर्ट करूंगी। इसके बाद शहनाज सिद्धार्थ को धक्का देती हैं। उन पर गुस्सा करती हैं और उनसे कहती हैं कि मैं तुझसे नफरत करती हूं। वे सिद्धार्थ को कहती हैं ये सबसे बड़ा फ्लिपर है।
 
शहनाज और सिद्धार्थ के बीच बीते कई दिनों से लड़ाई चल रही है। सिद्धार्थ ने शहनाज को नोमिनेशन टास्क में भी नहीं बचाया। इसके बाद से शहनाज काफी नाराज हैं।