मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. abhishek bachchan film dasvi first song macha macha re released
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 मार्च 2022 (17:53 IST)

अभिषेक बच्चन की फिल्म 'दसवीं' का पहला गाना 'मचा मचा रे' हुआ रिलीज

अभिषेक बच्चन की फिल्म 'दसवीं' का पहला गाना 'मचा मचा रे' हुआ रिलीज | abhishek bachchan film dasvi first song macha macha re released
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म 'दसवीं' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फैंस फिल्म के लिए बहुत उत्साहित हैं, कई लोगों ने अभिषेक बच्चन के गंगा राम चौधरी पर खूब प्यार लुटाया है।

 
वहीं अब फिल्म का पहला गाना 'मचा मचा रे' रिलीज हो गया है। गंगा भईया को जिस तरह का प्यार मिल रहा है, इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा कि फिल्म के पहले गाने में वे खुद दिख रहे हैं। 'मचा मचा रे' गाने में अभिषेक बच्चन काफी 'मसाला मूड' में दिख रहे हैं, वे बतौर कैदी नेता के रूप में अपने अन्य कैदी साथियों को अपने कुछ मूव्स दिखा रहे हैं। 
 
ये गाना फिल्म की वाइव्स और एंटरटेनमेंट को परफेक्टली कैप्चर करता हुआ दिखाई दे रहा है जिसमें अभिषेक बच्चन रॉयल स्वैग में अपनी मूंछें घूमाते दिखाई दे रहे हैं। अभिषेक का डांस स्टेप और एक्सप्रेशन देखने लायक है। इस गाने को मीका सिंह, दिव्या कुमार, सचिन-जिगर ने गाया है।
 
फिल्म एक अनपढ़, भ्रष्ट और आडंबरपूर्ण नेता की कहानी बताती है जो जेल में फंसने के बाद एजुकेशन के महत्व के बारे में समझ पाता है। जो चीज 'मचा मचा रे' को और भी अधिक मनोरंजक बनाती है, वह है देसी कूल फ्लेवर में एक फंकी रैप। इस गाने में बड़े पैमाने पर वैल्यूज को रिपीट किया गया है और ये 'मास' को अपील करने वाला है।
 
जियो स्टूडियोज एंड दिनेश विजन प्रजेंट, दसवीं। मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन, तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित, अभिषेक बच्चन, यामी गौतम और निम्रत कौर द्वारा अभिनीत, दिनेश विजन और बेक माय केक फिल्मस द्वारा निर्मित, जियो सिनेमा एंड नेटफ्लिक्स पर 7 अप्रैल 2022 को रिलीज हो रही है।
 
ये भी पढ़ें
’हीरोपंती 2' के पहले गाने 'दफा कर' का टीजर रिलीज, दिखी टाइगर श्रॉफ-तारा सुतारिया की शानदार केमिस्ट्री